देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण में लगातार गिरावट आ रही है, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने दो साल के बाद अब 31 मार्च 2022 से सभी तरह के कोरोना रोकथाम दिशानिर्देशों को खत्म करने का ऐलान किया है। हालाँकि, अभी भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियम का पालन करना होगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की शुरुआत के बाद दो साल पहले 24 मार्च 2020 को सरकार ने कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने महामारी एक्ट 2005 के तहत दिशा निर्देशों को जारी किया था। समय के साथ इसमें संशोधन भी किए गए। इसको लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि बीते 24 महीनों में महामारी रोकने के विभिन्न पहलुओं जैसे, इलाज, निगरानी, अस्पतालों का बुनियादी ढाँचा और टीकाकरण आदि को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आ गई है।
उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपनी क्षमताओं का विकास करते हुए महामारी प्रबंधन के लिए अपनी विस्तृत योजनाओं को लागू किया है। बीते सात हफ्तों में महामारी में भारी गिरावट देखने को मिली है। 22 मार्च 2022 के आँकड़ों के मुताबिक अब देश में केवल 23,913 संक्रमित हैं और दैनिक पाजिटिविटी दर घटकर 0.28 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा अब तक कुल 181.56 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
गृह सचिव भल्ला ने कहा, “महामारी से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों औऱ सुधारों को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि COVID रोकथाम उपायों के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट के प्रावधानों को लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं है।” उन्होंने कहा कि 31 मार्च को वर्तमान आदेशों के खत्म होने के बाद अब किसी भी तरह के आदेश जारी नहीं होंगे। हालाँकि, महामारी को देखते हुए भल्ला ने लोगों से सतर्क रहने की अपील जरूर की है।