Saturday, April 5, 2025
Homeराजनीतिकोरोना को पूरी तरह हराने की ओर भारत, 2 साल बाद सरकार ने हटाए...

कोरोना को पूरी तरह हराने की ओर भारत, 2 साल बाद सरकार ने हटाए कोरोना से जुड़े सभी प्रतिबंध: अब तक 182 करोड़ वैक्सीन की खुराक

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि बीते 24 महीनों में महामारी रोकने के विभिन्न पहलुओं जैसे, इलाज, निगरानी, अस्पतालों का बुनियादी ढाँचा और टीकाकरण आदि को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आ गई है।

देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण में लगातार गिरावट आ रही है, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने दो साल के बाद अब 31 मार्च 2022 से सभी तरह के कोरोना रोकथाम दिशानिर्देशों को खत्म करने का ऐलान किया है। हालाँकि, अभी भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियम का पालन करना होगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की शुरुआत के बाद दो साल पहले 24 मार्च 2020 को सरकार ने कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने महामारी एक्ट 2005 के तहत दिशा निर्देशों को जारी किया था। समय के साथ इसमें संशोधन भी किए गए। इसको लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि बीते 24 महीनों में महामारी रोकने के विभिन्न पहलुओं जैसे, इलाज, निगरानी, अस्पतालों का बुनियादी ढाँचा और टीकाकरण आदि को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आ गई है।

उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपनी क्षमताओं का विकास करते हुए महामारी प्रबंधन के लिए अपनी विस्तृत योजनाओं को लागू किया है। बीते सात हफ्तों में महामारी में भारी गिरावट देखने को मिली है। 22 मार्च 2022 के आँकड़ों के मुताबिक अब देश में केवल 23,913 संक्रमित हैं और दैनिक पाजिटिविटी दर घटकर 0.28 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा अब तक कुल 181.56 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

गृह सचिव भल्ला ने कहा, “महामारी से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों औऱ सुधारों को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि COVID रोकथाम उपायों के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट के प्रावधानों को लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं है।” उन्होंने कहा कि 31 मार्च को वर्तमान आदेशों के खत्म होने के बाद अब किसी भी तरह के आदेश जारी नहीं होंगे। हालाँकि, महामारी को देखते हुए भल्ला ने लोगों से सतर्क रहने की अपील जरूर की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली में ₹10 लाख का इलाज मुफ्त, लागू हुई ‘आयुष्मान भारत योजना’: BJP सरकार ने किया ₹2144 करोड़ का बजट पास, जानिए किसे मिलेगा...

आयुष्मान योजना तहत दिल्ली में इसकी पात्रता वाले परिवारों को सालाना 10 लाख रुपए की सहायता मिलेगी। इसमें केंद्र से पाँच और दिल्ली सरकार की ओर से पाँच लाख रुपए शामिल होंगे।

शहनाज की जो दलीलें कोर्ट ने नहीं मानी, उसको आधार बना ‘मुस्लिम विक्टिम’ कार्ड चल रहा The Wire: हिंदू लड़की से रोजा रखवाने का...

झाँसी में नाबालिग हिंदू लड़की को इस्लाम में धर्मांतरण कराने की कोशिश करने वाली शहनाज के मामले में वायर ने एक अलग एंगल देने की कोशिश की है।
- विज्ञापन -