पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से 60 छात्राओं के MMS लीक के मामले में जाँच जारी है। पुलिस ने विशेष जाँच टीम (SIT) का गठन किया है। प्रदर्शन कर रही छात्राओं को शांत करवा दिया गया है। केस में कार्रवाई करते हुए हॉस्टल की वॉर्डन हटाई गई हैं। आरोपित लड़की के अलावा उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सबके बीच इस केस में एक इंटरनेशनल कनेक्शन भी निकलकर सामने आया है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में उन्हें छात्रा ने जानकारी मिली कि जब रविवार (18 सितंबर 2022) को वीडियो लीक का मामला मीडिया में आया तो यूनिवर्सिटी की एक लड़की को कनाडा के नंबर से कॉल आई थी। लड़की को इस कॉल पर धमकी मिली कि उसका वीडियो भी उन लोगों पर हैं। इसी कॉल के बाद छात्राओं में गुस्सा भड़का और उन्होंने पूरा आरोपित छात्रा की शिकायत करके प्रदर्शन करना शुरू किया।
कॉल करने वाले से छात्रा के बीच बातचीत लगभग 2 मिनट 8 सेकेंड हुई। कॉल पर उसने बोला, “तुम्हारी भी वीडियो बनी हुई है। वायरल कर दी जाएगी।” लड़की ने पूछा भी वीडियो कहाँ का है और वो खुद कौन है, उनका प्लॉन क्या है। लेकिन छात्रा की बात सुन फोन काट दिया गया।
आरोपित लड़की की वायरल चैट आई सामने
इससे पहले दैनिक भास्कर ने इस पूरे मामले में आरोपित लड़की की और आरोपित लड़के की व्हॉट्सएप चैट का खुलासा किया था। खबर के साथ साझा की गई चैट की फोटो में लड़का उस लड़की से चैट और कॉल हिस्ट्री आदि डिलीट करने को कह रहा है।
पुलिस ने ये सब जानने के बाद ही शिमला से सन्नी मेहता और लड़की के कथित बॉयफ्रेंड रंकज वर्मा को हिरासत में लिया। पुलिस इनसे पूछताछ करके ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपितों द्वारा ये हरकत पैसे उगाही के लिए तो नहीं की गई थी।
MMS कांड में पुलिस ने खबरों को ‘निराधार’ कहा
बता दें कि पुलिस ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से 60 लड़कियों के MMS लीक मामले और आत्महत्या वाली बात पर भी बयान जारी किए हैं। पुलिस ने कहा कि ये सारी बातें निराधार हैं। उन्हें जाँच में एक ही वीडियो मिली है। आत्महत्या वाली बात भी गलत है। एंबुलेंस जिस लड़की को ले जा रहे थे उसे एंजायटी हुई थी। वहीं वार्डन की वायरल वीडियो को लेकर मोहाली के एसएसपी ने सफाई दी है कि उन लोगों ने गलती से कह दिया था कि ‘दूसरी लड़कियों की इज्जत का ख्याल रखना था।’ आरोपित लड़की ने किसी दूसरी लड़की का वीडियो नहीं बनाया है।
MMS कांड
गौरतलब है कि शनिवार (17 सितंबर, 2022) दोपहर कुछ लड़कियों ने हॉस्टल वार्डन राजविंदर कौर से शिकायत करते हुए कहा कि एक लड़की वॉशरूम में 6 लड़कियों का वीडियो बना रही थी। इसके बाद वार्डन राजविंदर कौर ने लड़की से पूछताछ की और फिर गर्ल्स हॉस्टल मैनेजर रीतू को इसकी जानकारी दी गई।
हॉस्टल मैनेजर के सामने आरोपित छात्रा ने फोटो या वीडियो बनाने से इनकार कर दिया। हालाँकि, हॉस्टल मैनेजर का कहना है कि जब उसने आरोपित छात्रा के मोबाइल की जाँच की थी तो उसमें से कई फोटो और वीडियो डिलीट किए हुए मिले। इस मामले में पंजाब महिला आयोग और पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी पुलिस को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आरोपितों के फोन जब्त करके फॉरेंसिक जाँच के लिए भेजे जा चुके हैं।
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की जो सैंकड़ों छात्र-छात्राएँ विरोध कर रहे थे, उन्हें भी सोमवार की सुबह समझाकर प्रदर्शन समाप्त करने को कहा गया। जिला प्रशासन ने उन्हें निष्पक्ष एवं पारदर्शी जाँच का वादा किया है। पूरे हंगामे के कारण 2 वार्डन निलंबित हुईं हैं और 24 सितंबर तक अवकाश की घोषणा की गई है। विश्वविद्यालय ने घटना के बाद बयान में कहा है कि वो हर हाल में अपनी छात्राओं के साथ हैं। वो चाहे अकादमिक महत्वकांक्षाओं की बात हो या फिर उनकी सुरक्षा की।