दिल्ली के चाँदनी महल इलाक़े को सील कर दिया गया है। देशभर में लॉकडाउन के बाच कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में कोरोना के कई हॉटस्पॉट भी सामने आ रहे हैं। बता दें कि पुरानी दिल्ली स्थित चाँदनी महल क्षेत्र के मस्जिदों से 102 जमातियों को निकाला गया था। इनमें से 52 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन जमातियों को इलाक़े के 13 मस्जिदों से निकाला गया था। ये सभी निजामुद्दीन स्थित मरकज़ के कार्यक्रमों में जाते रहते थे।
इनमें से कई के विदेशी होने की बात भी कही जा रही है। पिछले 3 दिनों में इस इलाक़े में 3 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। अप्रैल 6, 2020 को 13 मस्जिदों से निकाले गए इन सभी जमातियों को गुलाबीबाग़ स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। अब 52 लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण होने के बाद जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पूरे इलाक़े को सील कर बाजार वगैरह बंद कराए जाएँ और लोगों के घरों तक ज़रूरी सामग्रियाँ पहुँचाने की व्यवस्था की जाए।
Chandni Mahal is one of the 30 areas which have been declared containment zones, in Delhi. #Coronavirus https://t.co/NPSv7LkTpk
— ANI (@ANI) April 11, 2020
पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। जो इन जमातियों के संपर्क में आए हैं, ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने ‘डोर टू डोर’ जाकर सैम्पल लेने की कवायद शुरू की है। दिल्ली में अब तक 30 कन्टेनमेंट ज़ोन चिह्नित किए गए हैं। शुक्रवार (अप्रैल 10, 2020) को इनमें से 9 इलाक़ों को सील किया गया। इन क्षेत्रों में सख्ती बढ़ाई जाएगी और किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 900 पार हो गई है। सीएम केजरीवाल भी इसके लिए तबलीगी जमात को जिम्मेदार बता रहे हैं।
अभी खबर मिली कि पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाके की 13 मस्जिदों में 102 लोगों का पता चला. इनमें से 52 कोरोना पॉज़िटिव निकले. पिछले 3 दिन में 3 की मौत भी हो गई. अब भी कई मस्जिदों में तबलीगी जमात के लोग छुपे हैं. कोई उन्हें समझाए कि वे इलाज कराएं, इसी में उनकी, कौम की भलाई है.
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) April 11, 2020
फिलहाल चाँदनी महल में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि जहाँ लॉकडाउन में आपको ये छूट रहती है कि आप दैनिक उपयोग की वस्तुएँ ख़रीदने के लिए तय समय पर दुकानों में जा सकते हैं, वहीं एरिया सील होने के बाद बाहर निकलने पर पूर्ण पाबन्दी रहती है और घरों तक चीजें मुहैया कराने की व्यवस्था की जाती है। कहा जा रहा है कि चाँदनी महल के इलाक़े में कई मस्जिदों में अभी भी जमाती छिपे हुए हैं, जो सामने नहीं आ रहे हैं और इलाज कराने से इनकार कर रहे हैं।