Saturday, December 21, 2024
Homeदेश-समाजचाँदनी महल की 13 मस्जिदों से निकले 52 कोरोना+ जमाती: पूरा इलाक़ा सील, 3...

चाँदनी महल की 13 मस्जिदों से निकले 52 कोरोना+ जमाती: पूरा इलाक़ा सील, 3 की मौत

पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। जो इन जमातियों के संपर्क में आए हैं, ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने 'डोर टू डोर' जाकर सैम्पल लेने की कवायद शुरू की है।

दिल्ली के चाँदनी महल इलाक़े को सील कर दिया गया है। देशभर में लॉकडाउन के बाच कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में कोरोना के कई हॉटस्पॉट भी सामने आ रहे हैं। बता दें कि पुरानी दिल्ली स्थित चाँदनी महल क्षेत्र के मस्जिदों से 102 जमातियों को निकाला गया था। इनमें से 52 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन जमातियों को इलाक़े के 13 मस्जिदों से निकाला गया था। ये सभी निजामुद्दीन स्थित मरकज़ के कार्यक्रमों में जाते रहते थे।

इनमें से कई के विदेशी होने की बात भी कही जा रही है। पिछले 3 दिनों में इस इलाक़े में 3 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। अप्रैल 6, 2020 को 13 मस्जिदों से निकाले गए इन सभी जमातियों को गुलाबीबाग़ स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। अब 52 लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण होने के बाद जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पूरे इलाक़े को सील कर बाजार वगैरह बंद कराए जाएँ और लोगों के घरों तक ज़रूरी सामग्रियाँ पहुँचाने की व्यवस्था की जाए।

पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। जो इन जमातियों के संपर्क में आए हैं, ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने ‘डोर टू डोर’ जाकर सैम्पल लेने की कवायद शुरू की है। दिल्ली में अब तक 30 कन्टेनमेंट ज़ोन चिह्नित किए गए हैं। शुक्रवार (अप्रैल 10, 2020) को इनमें से 9 इलाक़ों को सील किया गया। इन क्षेत्रों में सख्ती बढ़ाई जाएगी और किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 900 पार हो गई है। सीएम केजरीवाल भी इसके लिए तबलीगी जमात को जिम्मेदार बता रहे हैं।

फिलहाल चाँदनी महल में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि जहाँ लॉकडाउन में आपको ये छूट रहती है कि आप दैनिक उपयोग की वस्तुएँ ख़रीदने के लिए तय समय पर दुकानों में जा सकते हैं, वहीं एरिया सील होने के बाद बाहर निकलने पर पूर्ण पाबन्दी रहती है और घरों तक चीजें मुहैया कराने की व्यवस्था की जाती है। कहा जा रहा है कि चाँदनी महल के इलाक़े में कई मस्जिदों में अभी भी जमाती छिपे हुए हैं, जो सामने नहीं आ रहे हैं और इलाज कराने से इनकार कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -