प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2022 को आज जब अपना 72वाँ जन्मदिन मना रहे हैं, तब इस खास मौके पर एक खास संयोग बना है। दरअसल, आज ही के दिन 70 सालों के बाद भारत में चीतों की वापसी हुई है। वर्ष 1952 में चीते को भारत से विलुप्त घोषित कर दिया था। मगर आज 8 चीते नामीबिया से भारत लाए गए। पीएम मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में इन 8 चीतों को छोड़ेंगे।
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक जिन 8 चीतों को नामीबिया से मँगवाया गया है। उनमें 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं। नामीबिया (Namibia) की राजधानी विंडहोक से विशेष मालवाहक विमान बोइंग में उड़ान भरे इन चीतों को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना के एक स्टेशन पर लाया गया। विमान सुबह करीब 8 बजे भारत पहुँचा।
#WATCH | The special chartered cargo flight, bringing 8 cheetahs from Namibia, lands at the Indian Air Force Station in Gwalior, Madhya Pradesh.
— ANI (@ANI) September 17, 2022
Prime Minister Narendra Modi will release the cheetahs into Kuno National park in MP today, on his birthday. pic.twitter.com/J5Yxz9Pda9
यहाँ से इन चीतों को भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए केएनपी (कुनो राष्ट्रीय उद्यान) हेलीपैड पर उतारा गया। अब इन चीतों को विशेष बाड़ों में छोड़ा जाएगा। यह कार्य प्रधान मंत्री मोदी के हाथों होना है। बताया जा रहा है कि इन चीतों को भारतीय मौसम से लेकर यहाँ के माहौल में ढलने में एक से तीन महीने का वक्त लग सकता है।
सीएम चौहान ने जताई खुशी
चीतों के आगमन को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी बेहद उत्सुक हैं। उन्होंने इन चीतों की एक झलक भी शेयर की है। इसके साथ सीएम चौहान ने कहा, “यह अत्यंत खुशी की बात है कि चीते कुनो नेशनल पार्क में आ रहे हैं। हम मध्य प्रदेश के लोग अपने नए मेहमानों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।”
मैं मध्यप्रदेश का सौभाग्य मानता हूं कि हम टाइगर स्टेट थे, लेपर्ड स्टेट हैं और अब चीता स्टेट भी होने वाले हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 16, 2022
मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं।
हमने 20 साल पहले कूनो को तैयार किया था कि यहां वाइल्डलाइफ पनपेगी। #MPWelcomesCheetah pic.twitter.com/jWgLgMyov2
पीएम मोदी देश को देंगे 8 चीते
पीएम मोदी समरकंद में संपन्न हुई शंघाई समिट से भारत वापसी कर चुके हैं। चीतों का वेलकम करने के लिए वे आज (17 सितंबर 2022) एमपी के कुनो नेशनल पार्क पहुँचे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस क्षण को सुअवसर माना।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “देश में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयासों को कल एक नई ताकत मिलेगी। नामीबिया से लाए जा रहे चीतों को करीब 10:45 बजे मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ने का सुअवसर मिलेगा। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे श्योपुर में आयोजित एसएचजी सम्मेलन में भाग लूँगा।”
देश में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयासों को कल एक नई ताकत मिलेगी। नामीबिया से लाए जा रहे चीतों को करीब 10:45 बजे मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ने का सुअवसर मिलेगा। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे श्योपुर में आयोजित एसएचजी सम्मेलन में भाग लूंगा। https://t.co/45CNIWgrZg
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2022