Sunday, May 5, 2024
Homeदेश-समाज70 साल बाद भारत की जमीन पर लौटे 8 चीता, MP के कूनो नेशनल...

70 साल बाद भारत की जमीन पर लौटे 8 चीता, MP के कूनो नेशनल पार्क में रहेंगे : PM मोदी के जन्मदिन पर खास संयोग

कुनो नेशनल पार्क मध्यप्रदेश में है। ऐसे में वहाँ के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह अत्यंत खुशी की बात है कि चीते कुनो नेशनल पार्क में आ रहे हैं। हम मध्य प्रदेश के लोग अपने नए मेहमानों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2022 को आज जब अपना 72वाँ जन्मदिन मना रहे हैं, तब इस खास मौके पर एक खास संयोग बना है। दरअसल, आज ही के दिन 70 सालों के बाद भारत में चीतों की वापसी हुई है। वर्ष 1952 में चीते को भारत से विलुप्त घोषित कर दिया था। मगर आज 8 चीते नामीबिया से भारत लाए गए। पीएम मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में इन 8 चीतों को छोड़ेंगे।

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक जिन 8 चीतों को नामीबिया से मँगवाया गया है। उनमें 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं। नामीबिया (Namibia) की राजधानी विंडहोक से विशेष मालवाहक विमान बोइंग में उड़ान भरे इन चीतों को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना के एक स्टेशन पर लाया गया। विमान सुबह करीब 8 बजे भारत पहुँचा।

यहाँ से इन चीतों को भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए केएनपी (कुनो राष्ट्रीय उद्यान) हेलीपैड पर उतारा गया। अब इन चीतों को विशेष बाड़ों में छोड़ा जाएगा। यह कार्य प्रधान मंत्री मोदी के हाथों होना है। बताया जा रहा है कि इन चीतों को भारतीय मौसम से लेकर यहाँ के माहौल में ढलने में एक से तीन महीने का वक्त लग सकता है।

सीएम चौहान ने जताई खुशी

चीतों के आगमन को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी बेहद उत्सुक हैं। उन्होंने इन चीतों की एक झलक भी शेयर की है। इसके साथ सीएम चौहान ने कहा, “यह अत्यंत खुशी की बात है कि चीते कुनो नेशनल पार्क में आ रहे हैं। हम मध्य प्रदेश के लोग अपने नए मेहमानों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।”

पीएम मोदी देश को देंगे 8 चीते

पीएम मोदी समरकंद में संपन्न हुई शंघाई समिट से भारत वापसी कर चुके हैं। चीतों का वेलकम करने के लिए वे आज (17 सितंबर 2022) एमपी के कुनो नेशनल पार्क पहुँचे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस क्षण को सुअवसर माना।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “देश में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयासों को कल एक नई ताकत मिलेगी। नामीबिया से लाए जा रहे चीतों को करीब 10:45 बजे मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ने का सुअवसर मिलेगा। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे श्योपुर में आयोजित एसएचजी सम्मेलन में भाग लूँगा।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुहो पागले हाउ’: जेल से निकलते ही ‘छोटे सरकार’ ने लालू यादव के धोखे को किया याद, बोले – गरीब को खाना और किसान...

दिल्ली में बड़ा घर-बँगला होने के सपने की बात की गई तो महिला पत्रकार से अनंत सिंह ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, "तुहो पागल हाउ।" उन्होंने कहा कि किसे बड़ा घर अच्छा नहीं लगता है, किसे झोपड़ी अच्छा लगता है।

‘मुस्लिमों को आरक्षण देना देशद्रोह’: प्रोफेसर दिलीप मंडल ने बताया किसने संविधान को सबसे ज्यादा बदला, कहा – मनमोहन कैबिनेट में सिर्फ 1 OBC...

दिलीप मंडल ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण की बात करना देशद्रोह है, क्योंकि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण की मनाही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -