Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजमिशनरी की प्रार्थना सभा में हिन्दुओं का धर्मांतरण: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बढ़ा बवाल,...

मिशनरी की प्रार्थना सभा में हिन्दुओं का धर्मांतरण: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बढ़ा बवाल, बजरंग दल के पहुँचने पर पत्थरबाजी, कई घायल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में धर्मान्तरण मामले पर विवाद हो गया। हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया कि एक प्रार्थना सभा के बहाने सैकड़ों लोगों के धर्मान्तरण की साजिश रची जा रही थी। लेकिन, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ईसाई पक्ष द्वारा उनके साथ मारपीट की गई।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में धर्मान्तरण को लेकर विवाद की खबर है। हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया कि यहाँ एक प्रार्थना सभा के बहाने सैकड़ों लोगों के धर्मान्तरण की साजिश रची जा रही थी। उनके मुताबिक जब उन्होंने इस सभा का विरोध किया तो ईसाई पक्ष द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुँच कर हालात को काबू किया। केस दर्ज कर के मामले की जाँच की जा रही है। घटना रविवार (3 मार्च 2024) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला दुर्ग के थानाक्षेत्र पद्मनाभपुर का है। हिन्दू संगठनों का दावा है कि उन्हें यहाँ काफी समय से धर्मान्तरण की साजिशों की शिकायत मिल रही थी। उनका आरोप है कि धर्म परिवर्तन का यह खेल उड़िया बस्ती में प्रार्थना सभा के नाम पर खेला जा रहा था। प्रार्थना रायपुर नाका के पास बने एक चर्च में करवाई जाती थी जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होते थे। रविवार को एक बार फिर से बजरंग दल को यहाँ जमावड़े की खबर मिली। बजरंग दल के सदस्यों ने यहाँ पहुँच कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

आरोप है कि इस दौरान ईसाई पक्ष के लोग जो धर्मान्तरण करवा रहे थे, उन्होंने बजरंग दल वालों पर हमला कर दिया। प्रार्थना सभा के अंदर से पत्थरबाजी किए जाने की भी बात कही जा रही है। इसके बाद हुए विवाद में दोनों पक्षों से लोगों के जख्मी होने की सूचना है। इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं। विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुँची और दोनों पक्षों को शांत करवाया। दोनों ही पक्ष अपने विपक्षी पर कार्रवाई की माँग को ले कर थाने में हंगामा करते रहे। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

बजरंग दल के सहसंयोजक रामलोचन तिवारी ने सवाल किया है कि चोरी-छिपे प्रार्थना कराए जाने का क्या मतलब हुआ। उन्होंने ईसाई मत प्रचारकों द्वारा हिन्दू बस्तियों में पर्चे बाँट कर उन पर पैसे और पढ़ाई का लालच देने का आरोप लगाया है। वहीं मसीही समाज के सचिव और पादरी विनोद ने हिन्दू संगठन से जुड़े 15 से 20 लोगों पर प्रार्थना कर रहे लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रार्थना में केवल ईसाई ही नहीं बल्कि हर धर्म के लोग शामिल होते हैं। दुर्ग के पुलिस अधिकारी चिराग जैन ने घटना को गलतफहमी की वजह से होना बताते हुए नियमानुसार कानूनी कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।

जिस संभल में हिंदुओं को बना दिया अल्पसंख्यक, वहाँ की जमीन उगल रही इतिहास: मंदिर-प्राचीन कुओं के बाद मिली ‘रानी की बावड़ी’, दफन थी...

जिस मुस्लिम बहुल लक्ष्मण गंज की खुदाई चल रही है वहाँ 1857 से पहले हिन्दू बहुतायत हुआ करते थे। यहाँ सैनी समाज के लोगों की बहुलता थी।
- विज्ञापन -