Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजजिला बदर आदेश का उल्लंघन, अपने ही घर में छिपकर रह रहा था पेशेवर...

जिला बदर आदेश का उल्लंघन, अपने ही घर में छिपकर रह रहा था पेशेवर अपराधी तौकीर अहमद खान: छत्तीसगढ़ में मंत्री के करीबी के खिलाफ लगा रासुका

मालूम हो कि धनंजय साहू की शिकायत पर कोरबा निवासी खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 506 के तहत दूसरा केस दर्ज दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) जिले से एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया आरोपित आदेश का उल्लंघन करते हुए पहचान बदलकर अपने ही घर में छिपकर रह रहा था। यही नहीं आरोपित ने इस दाैरान 11 मई को धनंजय साहू नाम के व्यक्ति से गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने उसके खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आरोपित के खिलाफ पहले मामले में छत्तीसगढ़ रासुका के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने के मामले को एसपी भोजराम पटेल ने गंभीरता से लेते हुए आरोपित तौकीर अहमद खान के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा-15 रासुका के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, जिला दंडाधिकारी कोरबा ने रिस्दी चौक निवासी अहमद खान के खिलाफ 1 सितंबर 2021 को कोरबा सहित सीमावर्ती अन्य जिलों से 1 वर्ष के लिए जिला बदर का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद वह छिपकर कोरबा में ही रह रहा था।

मालूम हो कि धनंजय साहू की शिकायत पर कोरबा निवासी खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 506 के तहत दूसरा केस दर्ज दर्ज किया गया है। इसकी सूचना कलेक्टर को भी दी गई है, ताकि जिला बदर आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई भी की जा सके। आरोपित को राज्य के एक मंत्री का समर्थक बताया जा रहा है।

बता दें कि तौकीर के खिलाफ कोरबा के अलग-अलग थानों में मारपीट और अवैध उगाही के लिए धमकी सहित कई मामले दर्ज हैं। तौकीर के पेशेवर अपराधी होने का आभास होने पर प्रशासन ने दो साल पहले की फाइलें खोलीं, जिसमें उसके खिलाफ केस दर्ज किए गए थे। उसे जिला बदर करने के लिए कलेक्टर कोर्ट में केस पेश किया था। तौकीर पर एक ठेकेदार ने भी केस दर्ज कराया था। इसमें उस पर काम को हथियाने के लिए जबरन दबाव डालने, धमकाने और गाली गलौच का आरोप लगाया गया था। ठेकेदार कोरबा में स्थित एक कंपनी में ठेकेदारी करता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -