Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजजमानत पर रिहा होते ही हंसिए से रेता महिला का गला, हुई मौत: नहाते...

जमानत पर रिहा होते ही हंसिए से रेता महिला का गला, हुई मौत: नहाते वक्त बना लिया था अश्लील वीडियो

हमले के दौरान पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की और तोंडे को पुलिस हिरासत में देने से पहले पीटा। पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में 35 वर्षीय महिला पर एक शख्स ने 6 दिसंबर को हंसिए से हमला किया। जिसके बाद बीती रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पूरा मामला एक तरफा प्यार से संबंधित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपित शख्स का नाम इंद्रपाल तोंडे हैं। जो पिछले कुछ समय से महिला का पीछा किया करता था और उसने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया था। महिला की शिकायत पर आरोपित शख्स पहले गिरफ्तार हो चुका था। लेकिन बीते दिनों उसे जमानत मिली थी। ऐसे में 6 दिसंबर को जब महिला कोरबा में बुधवारी बजरंग चौक के पास काम पर जा रही थी, तो वह उसे रास्ते में मिल गया और काम पर जा रही महिला का दिनदहाड़े हँसिए से गला रेत दिया।

न्यूज़स्टेट की रिपोर्ट के अनुसार, कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने इस संबंध में बताया कि महिला मुंगेली जिले की निवासी थी और पति से अलग होने के बाद कोरबा के बुधवारी क्षेत्र में रहकर काम करती थी। जिसे हमले के बाद शनिवार शाम को कोरबा स्थित अस्पताल से बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में स्थानांतरित किया गया था। लेकिन शनिवार और रविवार की रात को उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित इंद्रपाल तोंडे ने कुछ समय पहले महिला से प्रेम का इजहार किया था, लेकिन महिला ने उस समय उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया। महिला के घर बदलने के बाद भी तोंडे उसका पीछा करता रहता था। वे उसे लगातार परेशान कर रहा था।

इतना ही नहीं, इसी साल अक्टूबर में आरोपित ने कथित तौर पर महिला का गुप्त तरीके से नहाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। जिसके बाद महिला ने उससे वीडियो हटाने को कहा, मगर जब टोंडे ने नहीं सुनी तो महिला ने एक शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस द्वारा उसको गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ दिन पहले वह जमानत पर छूटा, तो महिला से बदला लेने के लिए हँसिया लेकर उसे रास्ते में मिला। जहाँ उसने महिला का गला रेतकर उसे मारने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक इस हमले के दौरान पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की और तोंडे को पुलिस हिरासत में देने से पहले पीटा। पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। महिला की मृत्यु के बाद अब तोंडे पर हत्या के आरोप में मामले को दर्ज किया गया है।

छेड़छाड़ और गंदी वीडियो बना वायरल करने वाला जमानत पर बाहर आया, आते ही पीड़िता को हंसिये से काटा

उन्नाव रेप पीड़िता के ऊपर केरोसिन तेल डालकर जिंदा जलाकर मारने वाले हैवानों के चेहरे आए सामने

मैं अपनी बहन को दफनाऊँगा क्योंकि जलाने के लिए कुछ बचा ही नहीं है: उन्नाव पीड़िता का भाई

‘हैदराबाद के जैसा दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी जाए…’ – उन्नाव में जला कर मार दी गई बेटी के पिता का छलका दर्द

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -