छत्तीसगढ़ में इस साल जुलाई में एक नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में शिकायत दर्ज करने में पुलिस की आनकानी से परेशान होकर पीड़िता के पिता ने भी 7 अक्टूबर 2020 को अपनी जान लेने की कोशिश की। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब 17 वर्षीय पीड़िता का शव निकाला गया है।
घटना छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव जिले की है। गैंगरेप की घटना 19 जुलाई को हुई थी। उसके अगले दिन पीड़िता ने आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
Chhattisgarh: Girl kills self after being gang-raped by 7 men; father attempts suicide after no FIR registered.https://t.co/cg8ELAOxW6
— TIMES NOW (@TimesNow) October 8, 2020
कोंडागाँव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हमें स्थानीय मीडिया में आई खबरों से सूचना मिली है कि धनोरा थाना क्षेत्र में 19 जुलाई को सात लोगों ने नाबालिग किशोरी को एक शादी समारोह से अगवा कर उसके साथ कथित रूप से गैंगरेप किया था। इसके बाद पीड़िता ने सुसाइड कर ली। पहले बताया जा रहा था पाँच लोगों ने दुष्कर्म किया, लेकिन अब परिवार की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि 7 लोगों ने दुष्कर्म किया था।
बस्तर रेंजर के आईजी ने बताया कि पीड़िता की ओटॉप्सी रिपोर्ट का इंतजार है। नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के चेयरपर्सन यशवंत जैन ने कोंडागाँव एसपी को पत्र लिखकर 10 दिनों के भीतर इस मामले में जाँच की विस्तृत रिपोर्ट माँगी है। अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले पुलिस को घटना की जानकारी नहीं थी।
पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज ने बताया कि शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोंडागाँव के नेतृत्व में पाँच सदस्यीय विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है।
बताया जा रहा है कि शादी समारोह से दो युवक लड़की को अगवा कर जंगल की तरफ ले गए थे। वहाँ पहले से 5 युवक मौजूद थे। बारी-बारी से 7 युवकोंं ने उसका बलात्कार किया। रेप के बाद पीड़िता को अपने साथ हुए इस घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की चेतावनी दी। अगले दिन पीड़िता ने फाँसी लगा ली। इसके बाद उसकी सहेली ने इस घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी।