चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर के समर्थन में पंजाब के मोहाली में एक मार्च निकाला गया। इस मार्च में कई किसान नेता भी शामिल हुए हैं। मार्च को किसान संगठनों ने आयोजित किया था। इसमें कुलविंदर का भाई शेर सिंह भी शामिल हुआ।
अनुशासनहीनता करने वाली कुलविंदर कौर के समर्थन में यह मार्च रबिवर (9 जून, 2024) को मोहाली में निकाला गया। इस मार्च में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए, इसे SSP दफ्तर मोहाली तक निकाला गया। इसमें संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा जैसे संगठन शामिल थे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कुलविंदर के खिलाफ दर्ज मामले को ही झूठा बताने की कोशिश की है।
इन संगठनों ने अनुशासनहीन अफसर कुलविंदर कौर के साथ न्याय किए जाने और मामले की निष्पक्ष जाँच की माँग की। मोहाली के अलावा भी पंजाब में कुछ जगह ऐसे ही मार्च और प्रदर्शन हुए। पंजाब के जालंधर के गोराया में ही एक और किसान संगठन ने प्रदर्शन करने कुलविंदर कौर के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की माँग की।
माँ ने बताया- वीडियो दिखाओ, तब मानूँगी
कुलविंदर कौर की माँ ने अपनी बेटी के अपराध का पूरी तरह से समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी उनकी बेटी ने एयरपोर्ट पर किया, वह एकदम ठीक है। कुलविंदर कौर की माँ वीर कौर ने इसी के साथ इस घटना पर विश्वास करने से भी इनकार दिया है।
वीर कौर ने कहा है कि उनको इस बात पर विश्वास नहीं है कि उनकी बेटी को किसी को थप्पड़ मारेगी। उनकी माँग है कि उन्हें इस बाबत में वीडियो दिखाया जाए तो वह मानेंगी कि यह घटना हुई। वीर कौर के ने कहा कि कुलविंदर का परिवार और जत्थेबंदी (सिख संगठन) कुलविंदर के साथ खड़े हैं।
वीर कौर का कहना है कि उनकी बेटी से कुछ ना कुछ कहा जरूर गया होगा, इसीलिए यह घटना हुई है। वीर कौर ने कहा,”ऐसी ही मुश्किल परिस्थितियों के लिए मैंने अपनी बेटी को जन्म दिया। और उनके लिए, क्या माँ की एक पैसे की भी कीमत है? हम वहाँ किसानों के विरोध प्रदर्शन में अपनी ज़मीन, अपने बच्चों, अपने बच्चों के भविष्य के लिए अपना हक लेने गए थे।”
इससे पहले कुलिवंदर की माँ और बाकि परिजनों को कई सिख संगठनों ने सम्मानित किया था और समर्थन दिया था। गौरतलब है कि CISF सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने गुरुवार (6 जून, 2024) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दिल्ली जा रहीं सांसद कंगना रनौत को सुरक्षा जाँच के दौरान थप्पड़ मार दिया था। उसने इसके बाद एयरपोर्ट पर हंगामा भी मचाया था, इसकी कुछ वीडियो भी सामने आईं थी। इसमें वह कहते सुनी जा सकती है, ‘इसने ₹100-₹100 में महिलाओं बैठने को कहा था, ये बैठेगी वहाँ पर, मेरी माँ बैठी थी।”
कुलविंदर कौर का कहना था कि उसने कंगना रनौत को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि उन्होंने किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं को लेकर बयान दिया था। उसने बताया था कि इस किसान आंदोलन में उसकी माँ भी शामिल थी और उसे कंगना का बयान अखर रहा था।
कंगना रनौत ने इस मुद्दे के बाद एक वीडियो जारी किया था। उन्होंने बताया, “मैं बताना चाहती हूँ कि मैं पूरी तरीके से ठीक हूँ, सुरक्षित हूँ। आज जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा सुरक्षा जाँच के दौरान हुआ। मैं सुरक्षा जाँच के बाद जैसे ही निकली, इसके बाद दूसरे केबिन में बैठी एक सुरक्षाकर्मी ने आकर मेरे मुँह पर मारा। वह गालियाँ देने लगी, उन्होंने पूछने पर बताया कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती हैं। मैं सुरक्षित हूँ लेकिन मैं पंजाब में उग्रवाद और आतंकवाद के बढ़ने को लेकर चिंतित हूँ।”