पंजाब के अमृतसर और गुरुदासपुर जिलों में पुलिस और निहंगों के बीच तनातनी की खबर है। दोनों स्थानों पर यह विवाद चेकिंग के लिए रोकने पर हुआ है। अमृतसर मे निहंगों की पुलिस से झड़प भी हुई है। यहाँ अतिरिक्त फ़ोर्स आने पर निहंग भाग निकले। पुलिस ने एक नामजद निहंग सहित 20 अज्ञात लोगों पर FIR भी दर्ज की है। घटना शनिवार (3 जून, 2023) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला मामला अमृतसर का है। DCP परमिंदर सिंह भंडाल के मुताबिक ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर पुलिस अतिरिक्त सतकर्ता बरत रही है। इसी सावधानी के मद्देनजर सुल्तानविंड रोड पर पुलिस की एक टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पंडोरी वडैच का रहने वाला निहंग तेजबीर सिंह अपने 2 दर्जन साथियों के साथ वहाँ पहुँचा। ये लोग 3-4 अलग-अलग गाड़ियों में सवार थे। पुलिस ने इन्हें रोका तो ये उलझ गए। मामला बढ़ते हुए झड़प तक आ पहुँचा।
चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों की संख्या निहंगों के मुकाबले कम थी। पुलिस ने बैकअप फ़ोर्स बुलाई तो उलझ रहे निहंग अपनी गाड़ियों में सवार हो कर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस ने तेजबीर सिंह निहंग को नामजद करते हुए 20 अन्य अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की है। मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।
बटाला में भी हंगामा
वहीं इसी तरह का एक अन्य मामला पंजाब के ही गुरुदासपुर से सामने आया है। शनिवार रात यहाँ के बटाला इलाके में स्थित गाँधी चौक पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को बाइक सवार दो निहंग आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोक कर जब ड्राइविंग लाइसेंस माँगा तो वो नहीं दिखा सके। इस बात पर पुलिस निहंगों का चालान काटने लगी। निहंग के बात पर अड़े रहे कि उनका चालान नहीं किया जा सकता। हालाँकि, इसके बावजूद पुलिस ने उनका मोटर व्हीकल एक्ट में चालान किया।
ਨਿਹੰਗ ਤੱਤੇ ਹੋਏ ਪੁਲਿਸ 'ਤੇ | nihang vs amritsar police | nihang road jam| nihang high voltage drama | Daily News Punjabi#Sikhs #NihangSingh #Amritsar #PunjabPolice #Punjab #bluestaroperation #goldentemple pic.twitter.com/Wj6XiNwgDs
— Daily News Punjabi (@dailynewpunjabi) June 3, 2023
अपना चालान होने पर निहंग भड़क गए। उन्होंने अन्य निहंगों को बुला कर सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया। सड़क पर जाम लगाने की भी कोशिश की गई। हालात संभालने के लिए सीनियर अधिकारियों को आना पड़ा। इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालाँकि, पुलिस ने अपनी कार्रवाई को नियमों के मुताबिक बताया है।