देश की राजधानी दिल्ली के बलजीत नगर में उफीजा ने अपने दोस्त अदनान और अब्बास के साथ मिलकर नितेश को सरेआम पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों आरोपित फरार हो गए हैं। इस घटना के 5-6 बीत जाने के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता पर लोगों में उबाल आ गया है। स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं और अपराधियों को फाँसी देने की माँग की है।
पुलिस ने बताया कि घटना दो गुटों के बीच हुई। अब्बास, उफीजा और अदनान एक तरफ थे तथा दूसरी तरफ आलोक, मोंटी और नितेश थे। मारपीट के दौरान अदनान और उसके दोस्तों में आलोक और नितेश को बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ नितेश की मौत हो गई।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि फरार आरोपितों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामले में किसी भी तरह के सांप्रदायिक एंगल होने से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि CCTV के फुटेज देखकर पता चलता है कि झगड़े की शुरुआत नितेश और आलोक ने की थी।
Nitesh sustained severe injuries & died last night. Murder case filed. All 3 accused identified. They belong to another community. Efforts underway to nab them. No communal angle in the case. The fight wasn't due to any communal reason: Shweta Chauhan, DCP, Central Delhi pic.twitter.com/YYv0D42Y64
— ANI (@ANI) October 16, 2022
नितेश के परिजन शव को बीच सड़क पर रखकर शासन से इंसाफ की माँग कर रहे हैं। वहीं, लोग भी सड़कों पर उतरकर सड़क को जाम कर दिया है और आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग की है। इलाके के हालात को देखते हुए रैपिड ऐक्शन फोर्स (RAF) को तैनात कर दिया गया है।
नितेश के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बजरंग दल (Bajarang Dal) से जुड़ा हुआ था और हिंदुत्व के मसले को लेकर वह खुलकर अपनी राय जाहिर करता था। इसके कारण वह कई लोगों के निशाने पर था। इसीलिए झगड़े की आड़ में उसकी हत्या कर दी गई।
नितेश को पहले टारगेट किया गया फ़िर मस्जिद से बाइक पर जिहादियों की गैंग आई और मामूली कहासुनी पर नितेश की हत्या कर दी जिहादियों की भीड़ ने इलाक़े की महिलाएँ बोल रही हैं हम चौधरी होने का दर्द भोग रहे हैं @DelhiPolice हमारी हर बात पर सबूत माँगती है हमें इंसाफ चाहिए @VHPDigital pic.twitter.com/f0zxFdHYMA
— Gaurav Mishra गौरव मिश्रा 🇮🇳 (@gauravstvnews) October 16, 2022
नितेश की ताई का कहना है कि अदनान अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर नितेश के पीछे आया और इस दौरान उन लोगों को ने नितेश को माँ-बहन की गाली दी। इसके बाद नितेश ने उन्हें रोक पूछा कि क्यों गाली दे रहे हो, इसके बाद तीनों ने नितेश और उसके साथियों पर हमला कर दिया।
नितेश की ताई का कहना है, “नितेश ने उनकी गाली पर एतराज जताया, तब तीनों ने उसे पीट-पीटकर मार दिया। उन लोगों ने गर्दन पकड़ कर नीचे गिरा दिया, उसके बाद उसे छोड़ा ही नहीं। हम चौधरी होने का दर्द भोग रहे हैं। अगर ये बात उनकी कम्युनिटी (मुस्लिमों के साथ) के साथ हो जाती तो हमें पुलिस कब का उठा लेती।”