एक ओर देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। हर रोज कोरोना वायरस की चपेट में आकर लोग मर रहे हैं। दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में फिर से कुदरत का कहर देखने को मिला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के मेहला ब्लॉक में मंगलवार (4 मई, 2021) को बादल फटा है। वहाँ मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश और बादल फटने से बाढ़ की स्थिति हो गई है। सड़कों के साथ कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ इलाके में सोमवार (3 मई, 2021) को बादल फटने से दहशत मच गई।
#WATCH Himachal Pradesh: A cloudburst hit Mehla block in Chamba district. No casualties reported. Damage to roads and other structures reported. pic.twitter.com/4wzf93EAIr
— ANI (@ANI) May 4, 2021
सोशल मीडिया पर हिमाचल के चंबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप खुद कुदरत को कहर ढाते हुए देख सकते हैं। इसके अलावा कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें कार पत्थरों में धँसी हुई नजर आ रही है। पानी का बहाव काफी तेज है।
चंबा जिले में बादल फटने से सड़कों और वाहनों के काफी नुकसान पहुँचा है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 8 PWD सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके अलावा चंबा में 3 DTR और 3 जल आपूर्ति योजनाएँ भी बड़े स्तर पर प्रभावित हुईं है।
Uttarakhand | Several houses & roads damaged due to a cloudburst in Kumarada village of Chiniyalisaur block, Uttarkashi, earlier today. Officials of local administration are at the spot pic.twitter.com/ysEnO6c0im
— ANI (@ANI) May 3, 2021
बताया जा रहा है कि कृषि और बागवानी को भी काफी नुकसान पहुँचा है। वहीं अतिरिक्त उप आयुक्त, मुकेश रेपसवाल का कहना है कि जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। जिले में स्थिति नियंत्रण में है।
उन्होंने आगे बताया कि सोमवार देर रात हुई बारिश की वजह से 3 पंचायतों में काफी नुकसान पहुँचा है। एक जगह बादल फटा जहाँ पर एक घर को काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन की टीमें प्रभावितों के पास पहुँच रही हैं। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर, जहाँ-जहाँ लोग प्रभावित हुए हैं, उनको फौरन राहत पहुँचाई जा रही है। इस पूरे मामले पर प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए है।