उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ पहुँच चुके हैं। सीएम धामी बुधवार (11 दिसंबर, 2022) की रात जोशीमठ में हीं ठहरेंगे। इस दौरान सीएम प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही सहायता और किए गए राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेंगे। जोशीमठ पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami visits people’s houses in Joshimath, interacts with locals and inspects extent of damages caused due to cracks pic.twitter.com/MYA31Fp47d
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2023
जोशीमठ पहुँचे सीएम पुष्कर धामी ने साफ किया कि इलाके की सभी इमारतों को नहीं तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 2 होटलों के तोड़े जाने की बात थी उस पर भी सभी की सहमति के बाद ही कार्रवाई होगी। सीएम धामी ने कहा कि प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। प्रभावित लोगों को फिलहाल डेढ़ लाख रुपए की मदद दी जाएगी। शिफ्टिंग में आने वाले खर्च के लिए 50 हजार रुपए और मुआवजे के एडवांस के तौर पर एक लाख रुपए दिए जाएँगे। फाइनल मुआवजा बाद में तय किया जाएगा।
LIVE: जोशीमठ पहुंचकर पत्रकार बंधुओं से वार्ता करते हुए
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 11, 2023
https://t.co/QfJyS0ReXx
सीएम ने पत्रकारों से कहा कि पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच संतुलन बनाया जाएगा। तेज गति से हो रहे विकास कार्यों को धीमा किया जाएगा। साथ ही शहरों के धारण क्षमता का अनुमान लगाया जाएगा। क्षमता से अधिक हुए निर्माण कार्यों को तत्काल रोका जाएगा। अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर जोशीमठ पहुँचे सीएम धामी ने कहा कि यह कहा जाना कि पूरे उत्तराखंड पर खतरा है यह सही नहीं है। सीएम ने पत्रकारों को जानकारी दी कि जेपी कॉलोनी में फूटे पानी के फव्वारे की रफ्तार धीमी पड़ी है। जो अच्छा संकेत है। बता दें कि 2 जनवरी, 2023 को जोशीमठ के इस हिस्से में मटमैले पानी की एक जलधारा फूट पड़ी थी।
आपको बता दें कि जोशीमठ पर केंद्रीय नेतृत्व नजर बनाए हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से फोन पर जोशीमठ में जारी राहत और बचाव काम व ताजा हालात की जानकारी ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मुख्यमंत्री धामी से बातचीत की है।
साधु संतों ने भी मदद का आश्वासन दिया
जोशीमठ पर आए संकट को लेकर साधु-संतो ने भी मदद का आश्वासन दिया है। इस बात की जानकारी उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने दी। दरअसल कैलाश गहतोड़ी ने हरिद्वार के गरीबदास आश्रम पहुँचकर साधु-संतो से मुलाकात की। इस दौरान साधु संतों ने यथासंभव मदद का आश्वासन दिया। इसके पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की तरफ से भी कहा गया था कि अखाड़ा परिषद और संत समाज अपनी ओर से प्रभावितों की यथासंभव मदद करेगा।
टिहरी और अलीगढ़ के घरों में भी पड़ी दरार
Uttarakhand | Cracks seen on houses and buildings in Chamba of Tehri district. pic.twitter.com/YFDtvniu8S
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2023
जोशीमठ के बाद कर्णप्रयाग और टिहरी में भी मकानों में दरारें देखी जा रही हैं। कर्णप्रयाग से 27 भवनों में दरारें पड़ने की खबरें सामने आई हैं। प्रशासन और आईआईटी रुड़की की टीम दरारों की जाँच कर रही है। प्रशासन को सर्वे की रिपोर्ट का भी इंतजार है। उधर टिहरी के चंबा इलाके में बने घरों और इमारतों में दरारें देखी गई हैं। दरार पड़ने से स्थानीय लोग परेशान हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। अलीगढ़ के कनवरीगंज के 5 मकानों में दरार आई है।
People living in houses with cracks have been asked to vacate them and move to a safer place. Around 4-5 houses have been affected. The Municipal Corporation team has reached the spot and we are doing a survey: Satish Chandra, Chief Engineer Municipal Corporation, Aligarh https://t.co/UqwICTQKJl pic.twitter.com/t1uGOHZ4bc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2023
अलीगढ़ नगर निगम की टीम मौके पर पहुँच चुकी है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर सतीश चंद्र ने जानकारी दी है कि हम लोग घरों में आई दरारों की जाँच कर रहे हैं।