Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजताजिया जुलूस में शामिल लोगों को दुर्गा मंदिर में आतिशबाजी और उपद्रव करने से...

ताजिया जुलूस में शामिल लोगों को दुर्गा मंदिर में आतिशबाजी और उपद्रव करने से रोकने पर पत्थरबाजी

मुहर्रम के पूर्व सौदागर पट्टी कमिटी द्वारा निकला गया ताजिया जुलूस माधव नगर से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग माधव नगर स्थित दुर्गा मंदिर के बाँस के घेरे को तोड़कर आतिशबाजी करने लगे।

बिहार के किशनगंज जिले में बृहस्पतिवार (सितंबर 06, 2019) को एक साम्प्रदायिक तनाव की घटना सामने आई है। जिसमें पत्थरबाजी में तीन लोग घायल हो गए। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर में मुहर्रम से एक सप्ताह पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इस मामले में बिहार के किशनगंज जिले में नगर थाना क्षेत्र के माधवनगर (महादलित टोला) में दो समुदाय के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में आज 25 नामजद समेत 275 लोगों पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।

प्रभात खबर के अनुसार, मुहर्रम के पूर्व सौदागर पट्टी कमिटी द्वारा निकला गया ताजिया जुलूस माधव नगर से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग माधव नगर स्थित दुर्गा मंदिर के बाँस के घेरे को तोड़कर आतिशबाजी करने लगे। इसका विरोध करने पर जब स्थानीय लोगों ने उन्हें मंदिर परिसर को हानि पहुँचाने से रोका तो दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। 

इस झड़प में दो वयस्क समेत और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अभी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में गंभीर रूप से घायलों में गौरी देवी, दीपक नल्लीक और 12 वर्षीय मिस्टी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी कुमार आशीष दल बल के साथ वहाँ पहुँच गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम माधवनगर दलित बस्ती में एक मज़हबी जुलूस निकालने से रोकने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पथराव में तीन लोग घायल हो गए थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया।

किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि मजहबी जुलूस निकालने का विरोध करने पर रात को माधवनगर महादलित टोला में पथराव की घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई हैं। हालाँकि, इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन इलाके में किसी सांप्रदायिक तनाव की आशंका के चलते गश्त बढ़ा दी गई हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -