नागरिकता कानून (CAA) के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई हिंसा के दौरान जान गँवाने वाले दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को जिस जगह पर पत्थरबाजों ने घेर कर मारा था, वहाँ का एक विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
इस विडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से भीड़ ने आकर सबसे पहले वहाँ पर CCTV कैमरा को तोड़ा। बता दें कि फरवरी 24, 2020 को पत्थरबाजी के दौरान हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की जान चली गई थी।
This is where constable Ratan Lal martyred. This is the place where 1000s of Burkha and Skull cap attacked Delhi Police. Look how they break CCTV Cameras before attacking Police. They even celebrated it.#AntiHinduRiot pic.twitter.com/zJfT8hIAU6
— Shash (@pokershash) March 9, 2020
ट्विटर यूजर @pokershash ने एक विडियो शेयर करते हुए लिखा है- “यही वो जगह है, जहाँ हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल का बलिदान हुआ था। यही वो जगह है, जहाँ बुरका और टोपी पहने हुए हजारों की भीड़ ने दिल्ली पुलिस पर हमला किया। देखिए, किस तरह से उन्होंने पुलिस पर हमला करने से पहले CCTV कैमरा को तोड़ दिया। यहाँ तक कि इसके बाद उन्होंने जश्न भी मनाया। #AntiHinduRiot।”
विडियो बना रहे व्यक्ति को कहते हुए सुना जा सकता है कि मास्क लगाकर वो लोग CCTV कैमरा तोड़ रहे हैं।
दिल्ली हिंसा में मारे गए राजस्थान में सीकर जिले के रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल को केंद्र सरकार ने शहीद का दर्जा दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे से ठीक पहले दिल्ली में भड़के इन दंगों में कई लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी, जिनमें से हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल भी एक हैं।
रतन लाल के अलावा आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की भी निर्ममता से चार सौ बार चाकू गोदकर हत्या की गई। उनकी लाश अगले दिन एक नाले से बरामद हुई थी।