Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज'ईसा मसीह ही असली भगवान, बाकी सब नकली': मेरठ के विनीत ने घर में...

‘ईसा मसीह ही असली भगवान, बाकी सब नकली’: मेरठ के विनीत ने घर में ही बना रखा है ‘चर्च’, बीमारी भगाने और नौकरी लगाने का लालच दे बनाता था ईसाई

पुलिस ने केस दर्ज करके अब तक 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसपी का कहना है कि पुलिस इस मामले की जाँच करके पता लगाएगी कि विनीत कुमार ने अभी तक कितने लोगों का धर्मांतरण किया है। इसके साथ ही यह पता किया जाएगा कि वह किस संगठन से जुड़ा है और लोगों के धर्मांतरण के लिए उसके पास पैसे कहाँ से आते हैं।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मसीही सभा का आयोजन करके गरीब लोगों का ईसाई में धर्मांतरण करने की साजिश का पता चला है। इस दौरान हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा था और ईसा मसीह को ही असली बताया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही रविवार (8 दिसंबर 2024) को हिंदू संगठन घटनास्थल पर पहुँचे। शिकायत के बाद पुलिस ने 5 आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मेरठ के थाना क्षेत्र परतापुर की है। यहाँ शंकरपुरी इलाके में विनीत नाम के व्यक्ति का घर है। विनीत ने लगभग 10 साल पहले ईसाई मत अपना लिया था और अब वो आसपास के लोगों को भी ऐसा ही करने के लिए उकसा रहा है। बताया जा रहा है कि बिना रजिस्ट्रेशन के ही वह पिछले 5 साल से अपने घर के एक हिस्से को चर्च के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।

हिन्दू संगठन के सदस्यों और किसान मोर्चे से जुड़े कार्यकर्ताओं को रविवार को विनीत के घर पर लोगों के जमावड़े की सूचना मिली। पता चला कि आसपास के लगभग 500 लोगों को वहाँ बाइबिल पढ़ाई जा रही है। इनमें महिलाएँ भी शामिल हैं। इस जमावड़े में कुछ बाहर से भी लोग आए थे। हिंदू संगठनों ने देखा कि विनीत के घर के एक हॉल में मसीही प्रार्थना सभा हो रही थी। इसके बाद विरोध शुरू कर दिया।

किसान संगठन से जुड़े गौरव पराशर ने मीडिया को बताया कि विनीत के घर में भोले-भाले हिन्दुओं को बीमारी ठीक करने से लेकर नौकरी दिलाने तक के प्रलोभन दिए जा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सभा के नाम पर हिन्दू धर्म को अपमानित किया जा रहा था और ईसा मसीह को ही असली देवता बताया जा रहा था। यहाँ धर्मान्तरण के लिए अधिकतर महिलाओं और नाबालिग बच्चों को उकसाया जा रहा था।

हिंदू संगठनों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिस ने मौके की वीडियोग्राफ़ी करवाई और लोगों के बयान भी लिए। सभी पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया और मामले की जाँच शुरू कर दी गई। घटनास्थल से पुलिस ने कुछ ईसाई साहित्य व एक रजिस्टर बरामद किया है, जिसमें लोगों के नाम-पते लिखे हुए हैं।

पुलिस ने केस दर्ज करके अब तक 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसपी का कहना है कि पुलिस इस मामले की जाँच करके पता लगाएगी कि विनीत कुमार ने अभी तक कितने लोगों का धर्मांतरण किया है। इसके साथ ही यह पता किया जाएगा कि वह किस संगठन से जुड़ा है और लोगों के धर्मांतरण के लिए उसके पास पैसे कहाँ से आते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -