विश्व के 180 से अधिक देश कोरोना वायरस की मार झेल रहे हैं। भारत सरकार विदेशों में फँसे अपने नागरिकों को वापस लाने को तत्पर है। इटली में फँसे सैकड़ों भारतीयों को सुरक्षित वहाँ से निकालने के लिए आज दिल्ली से एयर इंडिया का विशेष विमान इटली की राजधानी रोम के लिए रवाना होगा। साथ ही सरकार ने साफ कर दिया है 22 मार्च के बाद सात दिनों तक किसी भी अंतर्राष्ट्रीय विमान को भारत में उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
भारत सरकार द्वारा आज दोपहर एयर इंडिया का एक स्पेशल 787 ड्रीम लाइनर जहाज इटली में फंसे भारतीयों छात्रों, नागरिकों और पर्यटकों को लेने रोम जा रहा है जो उन्हें लेकर कल सुबह वापस लौटेगा। #कोरोना
— Anshuman singh (@srcmboys) March 21, 2020
केंद्र ने एक बयान जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस संकट के बीच इटली में फँसे भारतीयों को निकालने के लिए राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया 787 ड्रीमलाइनर विमान आज रोम के लिए भेजा जाएगा। यह रविवार सुबह तक भारतीयों को लेकर लौटेगा। इसके बाद सात दिनों तक किसी भी विदेशी विमान को भारत में उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Government of India: No scheduled international commercial passenger flights shall be allowed to land in India from March 22 for one week. #coronavirus pic.twitter.com/cr7txySAhJ
— ANI (@ANI) March 19, 2020
विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान से 590, पाकिस्तान से 43, क्वालालंपुर से 185, चीन से 766, जापान से 124, ईरान से 389, ईटली से 211 भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से अब तक विश्वभर में 2,70,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इससे दुनिया भर में 11,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी अब तक कोरोना वायरस से पाँच मौतें हो चुकी है और करीब 300 लोग संक्रमित हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की थी। साथ ही 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है।