राजस्थान के अलवर जिले में रविवार (सितंबर 22, 2019) देर रात गौ तस्करी के आरोप में मुनफेद खान नामक शख्स की पिटाई की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि गौ तस्करी के कई मामलों के आरोपित मुनफेद की स्थिति इस घटना के बाद गंभीर है, उसे शाहजहाँपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके शरीर में कई फ्रैक्चर आए हैं।
#अलवर जिले में फिर मॉब लिंचिंग
— Rajasthan patrika (@rpbreakingnews) September 23, 2019
भीड़ ने गौ तस्कर को पीटा, गंभीर हालत
पुलिस ने भीड़ से बचा कराया अस्पताल में भर्ती
देर रात खुसा की ढाणी में वारदात, 3 साथी भागे
गाड़ी से 7 गौवंश बरामद
आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी गौ तस्करी के केस दर्ज#moblynching @PoliceRajasthan
आजतक में प्रकाशित खबर की मानें तो पुलिस ने बताया कि देर रात खुसा की ढाणी में भीड़ ने मुनफेद खान को घेरा और उसकी गाड़ी से 7 गोवंश बरामद किए। इस दौरान लोगों का गुस्सा उसपर फूट पड़ा और उन्होंने मुनफेद की जमकर पिटाई कर दी।
अलवर में फिर सामने आया मॉब लिंचिंग का मामला, गौ तस्करी के शक में भीड़ ने शख्स की पिटाईhttps://t.co/OmGcghzfaz
— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) September 23, 2019
हालाँकि, मौक़े पर पहुँची पुलिस ने मुनफेद को बचाकर शाहजहाँपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वहाँ उसकी स्थिति गंभीर हैं। कहा जा रहा है कि भीड़ का शिकार हुआ गौ तस्कर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भाग रहा था, लेकिन हड़बड़ाहट में वो भीड़ के हत्थे चढ़ गया।
#Rajasthan: अलवर जिले में नहीं थम रही मॉब लिंचिंग, गोस्तकर की भीड़ ने की मुनफेद खान की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचा कर कराया अस्पताल में भर्ती, गाड़ी में 7 गोवंश को पुलिस ने किया बरामद@kj_srivatsan @ashokgehlot51 pic.twitter.com/Ab7F5ChizN
— News24 India (@news24tvchannel) September 23, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले भी राजस्थान से गौ तस्करी के कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहाँ पर गौ तस्करों पर लोगों का गुस्सा फूटता हुआ देखा गया। 1 अप्रैल 2017 को पहलू खान वाली घटना इसका सबसे ज़्यादा सुना हुआ उदहारण है। इसके अलावा साल 2018 में रकबर खान नामक शख्स भी इस आरोप में भीड़ के गुस्से का शिकार हुआ था, तब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।