Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजCM और PM की कुर्सी पर कब्ज़ा करने की धमकी, राजा भैया और पीएम...

CM और PM की कुर्सी पर कब्ज़ा करने की धमकी, राजा भैया और पीएम मोदी की पत्नी पर टिप्पणी, दंगे की बातें… मंच से खुलेआम बदजुबानी करता था अतीक अहमद

"जब भाजपा और मायावती की सरकार रहती है तब तुम दब के रहते हो घर में। जब मुलायम सिंह की सरकार रहती है तब तुम सीना तान के चलते हो सड़क पर।"

माफिया से नेता बने अतीक अहमद की 15 अप्रैल, 2023 को प्रयागराज में उसके भाई अशरफ सहित हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 3 शूटरों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ चल रही है। अतीक अहमद अपहरण और सहित सहित 100 से अधिक केसों में नामजद था जिसमें एक में उसे सजा भी हुई थी। अतीक की मौत के बाद सोशल मीडिया के कई मुस्लिम और वामपंथी यूजर्स उसे नेकदिल घोषित करने के प्रयास में लगे हुए हैं।

कोई उसके इल्म (शिक्षा) लेने वाले बयान को शेयर कर रहा तो कोई उसे गरीबों का मददगार बता रहा। हालाँकि, अतीक का असल चेहरा और जुबान कुछ और ही थी।

मोदी की तुलना रावण से

अतीक अहमद ने साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की थी। तब अतीक अहमद ने कहा था कि नरेंद्र मोदी और मुलायम सिंह का कोई भी मुकाबला नहीं है आपस से। इसी के साथ उन्होंने मोदी एक मुखौटा बताते हुए उन्हें दशानन का एक मुँह बताया था।

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की कुर्सी कर लूँगा कब्ज़ा

Z न्यूज़ पर वायरल हो रहे एक वीडियो के 8 वें मिनट के बाद मीठी और चिकनी चुपड़ी बातें करता अतीक अहमद अचानक ही असल रंग में आ गया। उसने खुद पर 20 से अधिक मुकदमे बताते हुए कहा, “मुकदमों की जहाँ तक बात है तो हमने तो कह दिया था कि बेगुनाह मुकदमे अगर लगाते रहेंगे तो 20 मुकदमे और हो जाएँ तो मुख्यमंत्री की कुर्सी कब्ज़ा कर लूँगा। 50 मुकदमे और हो जाएँ तो प्रधानमंत्री की कुर्सी कब्ज़ा कर लूँगा।”

फलानी रानी आ रहीं हैं

प्रतापगढ़ जिले में एक भाषण के दौरान अतीक अहमद ने अप्रत्यक्ष तौर पर राजा भैया पर निशाना साधते हुए कहा था, “ये प्रतापगढ़ जाना जाता यही रानी और राजा के नाम से। आप ही जनवाते भी हो। जब कभी आओ-जाओ तो रानी साहिबा आ रहीं हैं। फलानी रानी आ रहीं हैं। फलाने राजा आ रहे हैं। बंद करो ये रानी-राजा का नाम करना।” अतीक का यह तंज वीडियो के 40वें सेकेण्ड पर मौजूद है।

धारा लगने से डरना बंद करो

अतीक अहमद की हत्या के बाद उनके तमाम समर्थक कानून के तहत कार्रवाई की दुहाई दे रहे हैं। हालाँकि खुद अतीक अहमद को कानून कर कितना भरोसा था ये उसके प्रतापगढ़ वाले भाषण में सुना जा सकता है। NMF न्यूज़ द्वारा शेयर किए गए वीडियो के 2 मिनट 30 वें सेकेण्ड पर अतीक ने कहा, “मेरे पास सबसे ज्यादा लोग धारा निकलवा दो, नाम कटवा दो कहने वाले आते हैं। अब धारा निकलवाना और नाम कटवाने से घबराना खत्म कर दो।” उसने कहा है, “जिस दिन आप खत्म कर दोगे उस दिन इज्जत आपकी प्रतापगढ़ के अंदर रहेगी। कोई आप तक पहुँच नहीं पाएगा।”

मोदी के आगे न नाथ, न पीछे पगहा

अपने प्रतापगढ़ वाले भाषण में ही अतीक अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर भी टिप्पणी की थी। उसने मंच पर बैठे किसी ओझा टाइटल वाले सपा नेता को सम्बोधित करते हुए कहा था, ” मोदी के न आगे नाथ, न पाछे पगहा। न मेहरारू न लड़का। मायावती जी के पीछे कौन है। कोई नहीं।”

मुलायम की सरकार में सीना तान के चलते हो सड़क पर

अपने इसी भाषण के 5:25 वें मिनट पर अतीक ने सभा में मौजूद मुस्लिमों से कहा, “जब भाजपा और मायावती की सरकार रहती है तब तुम दब के रहते हो घर में। जब मुलायम सिंह की सरकार रहती है तब तुम सीना तान के चलते हो सड़क पर। और जब तुम सीना तान के चलते हो तो ये दूसरों को नागवार गुजरता है और इसीलिए दंगा होता है। जब आप दुबक के घर में बैठे रहोगे तब कौन सा दंगा होगा।”

वामपंथी और मुस्लिम यूजर्स इसी भाषण का एक हिस्सा शेयर कर रहे हैं जिसमें अतीक अहमद लोगों से अपने बच्चों को तालीम देने की बात कह रहा है। यह हिस्सा 9वें मिनट पर है। हालाँकि, इस दौरान भी अतीक अपनी लाठी में भी ताकत होने की बात कह रहा है।

उपरोक्त तमाम भाषण अतीक अहमद ने सार्वजनिक मंच से दिए हैं। इन सभी के अलावा कई कॉल रिकार्डिंग भी सोशल में वायरल हैं जिसमें अतीक अहमद ने व्यापारियों और यहाँ तक कि सपा नेता को भी खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। इन ऑडियो में अतीक पीड़ितों को माँ-बहन की गंदी-गंदी गालियाँ भी देता सुनाई दे रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -