माफिया से नेता बने अतीक अहमद की 15 अप्रैल, 2023 को प्रयागराज में उसके भाई अशरफ सहित हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 3 शूटरों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ चल रही है। अतीक अहमद अपहरण और सहित सहित 100 से अधिक केसों में नामजद था जिसमें एक में उसे सजा भी हुई थी। अतीक की मौत के बाद सोशल मीडिया के कई मुस्लिम और वामपंथी यूजर्स उसे नेकदिल घोषित करने के प्रयास में लगे हुए हैं।
कोई उसके इल्म (शिक्षा) लेने वाले बयान को शेयर कर रहा तो कोई उसे गरीबों का मददगार बता रहा। हालाँकि, अतीक का असल चेहरा और जुबान कुछ और ही थी।
मोदी की तुलना रावण से
अतीक अहमद ने साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की थी। तब अतीक अहमद ने कहा था कि नरेंद्र मोदी और मुलायम सिंह का कोई भी मुकाबला नहीं है आपस से। इसी के साथ उन्होंने मोदी एक मुखौटा बताते हुए उन्हें दशानन का एक मुँह बताया था।
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की कुर्सी कर लूँगा कब्ज़ा
Z न्यूज़ पर वायरल हो रहे एक वीडियो के 8 वें मिनट के बाद मीठी और चिकनी चुपड़ी बातें करता अतीक अहमद अचानक ही असल रंग में आ गया। उसने खुद पर 20 से अधिक मुकदमे बताते हुए कहा, “मुकदमों की जहाँ तक बात है तो हमने तो कह दिया था कि बेगुनाह मुकदमे अगर लगाते रहेंगे तो 20 मुकदमे और हो जाएँ तो मुख्यमंत्री की कुर्सी कब्ज़ा कर लूँगा। 50 मुकदमे और हो जाएँ तो प्रधानमंत्री की कुर्सी कब्ज़ा कर लूँगा।”
फलानी रानी आ रहीं हैं
प्रतापगढ़ जिले में एक भाषण के दौरान अतीक अहमद ने अप्रत्यक्ष तौर पर राजा भैया पर निशाना साधते हुए कहा था, “ये प्रतापगढ़ जाना जाता यही रानी और राजा के नाम से। आप ही जनवाते भी हो। जब कभी आओ-जाओ तो रानी साहिबा आ रहीं हैं। फलानी रानी आ रहीं हैं। फलाने राजा आ रहे हैं। बंद करो ये रानी-राजा का नाम करना।” अतीक का यह तंज वीडियो के 40वें सेकेण्ड पर मौजूद है।
ये बेहूदगी #AtiqueAhmed की कुंडा के @Raghuraj_Bhadri की पत्नी के खिलाफ..
— Suraj pratap singh (@Surajpratap23) April 18, 2023
अगर इसके घर की महिला को कोई ऐसा बोलता तो खाल उतरवा कर चौराहे पर रखवा देता।। जो ऐसा कर भी चुका है।।
राजा भैया के धैर्य और #अतीक_अहमद की बेहूदगी को सुन कर बताइए कि सहिष्णु कौन और कौन असहिष्णु ? pic.twitter.com/LBzVn4PCEO
धारा लगने से डरना बंद करो
अतीक अहमद की हत्या के बाद उनके तमाम समर्थक कानून के तहत कार्रवाई की दुहाई दे रहे हैं। हालाँकि खुद अतीक अहमद को कानून कर कितना भरोसा था ये उसके प्रतापगढ़ वाले भाषण में सुना जा सकता है। NMF न्यूज़ द्वारा शेयर किए गए वीडियो के 2 मिनट 30 वें सेकेण्ड पर अतीक ने कहा, “मेरे पास सबसे ज्यादा लोग धारा निकलवा दो, नाम कटवा दो कहने वाले आते हैं। अब धारा निकलवाना और नाम कटवाने से घबराना खत्म कर दो।” उसने कहा है, “जिस दिन आप खत्म कर दोगे उस दिन इज्जत आपकी प्रतापगढ़ के अंदर रहेगी। कोई आप तक पहुँच नहीं पाएगा।”
भले ही अतीक अहमद केस में दी जा रही कानून के पालन की दुहाई।।
— News Diplomat (@DiplomatNs) April 18, 2023
लेकिन वो खुद कितना करता था कानून का पालन जरा सुनिए
लोगों को उकसाता था कि धारा लगने से डरना बंद करो pic.twitter.com/depUfPA8Mj
मोदी के आगे न नाथ, न पीछे पगहा
अपने प्रतापगढ़ वाले भाषण में ही अतीक अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर भी टिप्पणी की थी। उसने मंच पर बैठे किसी ओझा टाइटल वाले सपा नेता को सम्बोधित करते हुए कहा था, ” मोदी के न आगे नाथ, न पाछे पगहा। न मेहरारू न लड़का। मायावती जी के पीछे कौन है। कोई नहीं।”
भारत के PM @narendramodi के लिए ये शब्द थे #अतीक_अहमद के..
— Prem Bhardwaj (@Iamprembhardwaj) April 18, 2023
महिलाओं का नाम लाना जरूरी था क्या ?
अपने घर की औरतों के लिए तो जेल से गुहार लगा रहा था..
अफसोस.. नारी हो कर @Mayawatiभी मांग रहीं इसी के लिए न्याय pic.twitter.com/AJjUpsOKYg
मुलायम की सरकार में सीना तान के चलते हो सड़क पर
अपने इसी भाषण के 5:25 वें मिनट पर अतीक ने सभा में मौजूद मुस्लिमों से कहा, “जब भाजपा और मायावती की सरकार रहती है तब तुम दब के रहते हो घर में। जब मुलायम सिंह की सरकार रहती है तब तुम सीना तान के चलते हो सड़क पर। और जब तुम सीना तान के चलते हो तो ये दूसरों को नागवार गुजरता है और इसीलिए दंगा होता है। जब आप दुबक के घर में बैठे रहोगे तब कौन सा दंगा होगा।”
प्रिय पीड़ा ग्रस्त नेता जी, आपकी पीड़ा हम समझ सकते हैं
— Rahul Pandey (@STVRahul) April 17, 2023
वो पौधा जिसे आपने लगा कर खाद पानी दिया। जब वो पेड़ बना और आपके फल खाने की बारी आए तो 3 उद्दंडों ने उस पर कुल्हाड़ी चला दी।
नया पौधा लगाने के लिए उर्वरा जमीन भी नहीं बची#AtiqueAhmedDead#अतीक_अहमद#Prayagraj #GudduMuslim pic.twitter.com/u7WaXHHZrx
वामपंथी और मुस्लिम यूजर्स इसी भाषण का एक हिस्सा शेयर कर रहे हैं जिसमें अतीक अहमद लोगों से अपने बच्चों को तालीम देने की बात कह रहा है। यह हिस्सा 9वें मिनट पर है। हालाँकि, इस दौरान भी अतीक अपनी लाठी में भी ताकत होने की बात कह रहा है।
उपरोक्त तमाम भाषण अतीक अहमद ने सार्वजनिक मंच से दिए हैं। इन सभी के अलावा कई कॉल रिकार्डिंग भी सोशल में वायरल हैं जिसमें अतीक अहमद ने व्यापारियों और यहाँ तक कि सपा नेता को भी खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। इन ऑडियो में अतीक पीड़ितों को माँ-बहन की गंदी-गंदी गालियाँ भी देता सुनाई दे रहा है।