Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजकुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात जवान बदले गए, डॉक्टर के साथ मारपीट की...

कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात जवान बदले गए, डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना को लेकर माँगनी पड़ी थी माफी

सीएम अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थकों का समर्थन करने के आरोप के बाद बीते साल दी गई थी। इसके तहत सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा इकाई का एक छोटा सा ‘वाई’ श्रेणी का सशस्त्र सुरक्षा कवर उन्हें दिया गया था।

बुधवार (8 नवंबर, 2023) को हुए रोड रेज के एक मामले में कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को बदल दिया गया है। दरअसल, हिंसा की जाँच तक पहले के सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया है। यह तब हुआ जब हाल ही में कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और एक डॉ के बीच झड़प का मामला सामने आया था।

बता दें कुमार विश्वास को केंद्र सरकार की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। ये सुरक्षा उन्हें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थकों का समर्थन करने के आरोप के बाद बीते साल दी गई थी। इसके तहत सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा इकाई का एक छोटा सा ‘वाई’ श्रेणी का सशस्त्र सुरक्षा कवर उन्हें दिया गया था।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार (10 नवंबर, 2023) को कवि कुमार विश्वास की वीआईपी सुरक्षा यूनिट में तैनात सीआरपीएफ के कमांडो को दो दिन पहले हुई रोड रेज की कथित घटना की जाँच तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। हालाँकि, इनके बाद इन कमांडो के दूसरे बैच ने उनकी जगह ले ली है।

इस मामले की समीक्षा के बाद सीआरपीएफ महानिदेशक एस एल थाओसेन ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। गौरतलब है कि रोड रेज की यह कथित घटना बुधवार को कुमार विश्वास के उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वसुंधरा घर से अलीगढ़ जाते वक्त हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, कवि डॉ. कुमार विश्वास के काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों की कार को साइड देने के दौरान टकर लगने से मामला मारपीट तक जा पहुँचा था। इस दौरान एक डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने उनके साथ मारपीट की थी।

वही दूसरी तरफ कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि दूसरी कार में सवार शख्स ने यूपी पुलिस के सिपाही और केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया। वहीं पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र का कुमार विश्वास के लगाए हमले के आरोप पर प्रारंभिक जाँच में पुष्टि न होने का बयान आया।

उसके बाद इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। कुमार विश्वास ने इसके बाद सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट डालकर माफी माँग ली थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -