बुधवार (8 नवंबर, 2023) को हुए रोड रेज के एक मामले में कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को बदल दिया गया है। दरअसल, हिंसा की जाँच तक पहले के सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया है। यह तब हुआ जब हाल ही में कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और एक डॉ के बीच झड़प का मामला सामने आया था।
बता दें कुमार विश्वास को केंद्र सरकार की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। ये सुरक्षा उन्हें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थकों का समर्थन करने के आरोप के बाद बीते साल दी गई थी। इसके तहत सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा इकाई का एक छोटा सा ‘वाई’ श्रेणी का सशस्त्र सुरक्षा कवर उन्हें दिया गया था।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार (10 नवंबर, 2023) को कवि कुमार विश्वास की वीआईपी सुरक्षा यूनिट में तैनात सीआरपीएफ के कमांडो को दो दिन पहले हुई रोड रेज की कथित घटना की जाँच तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। हालाँकि, इनके बाद इन कमांडो के दूसरे बैच ने उनकी जगह ले ली है।
इस मामले की समीक्षा के बाद सीआरपीएफ महानिदेशक एस एल थाओसेन ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। गौरतलब है कि रोड रेज की यह कथित घटना बुधवार को कुमार विश्वास के उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वसुंधरा घर से अलीगढ़ जाते वक्त हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, कवि डॉ. कुमार विश्वास के काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों की कार को साइड देने के दौरान टकर लगने से मामला मारपीट तक जा पहुँचा था। इस दौरान एक डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने उनके साथ मारपीट की थी।
वही दूसरी तरफ कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि दूसरी कार में सवार शख्स ने यूपी पुलिस के सिपाही और केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया। वहीं पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र का कुमार विश्वास के लगाए हमले के आरोप पर प्रारंभिक जाँच में पुष्टि न होने का बयान आया।
उसके बाद इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। कुमार विश्वास ने इसके बाद सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट डालकर माफी माँग ली थी।