छत्तीसगढ़ और ओडिशा बॉर्डर पर नौपाड़ा में CRPF पर नक्सली हमला हुआ है। हमले में जहाँ सीआरपीएफ G/19 बटालियन के 3 जवान बलिदान हो गए हैं वहीं कुछ जवानों के घायल होने की भी सूचना सामने आई है। घटना मंगलवार (21 जून, 2022) की दोपहर को हुई है।
Odisha | …they came under attack around 2.30 pm, today: CRPF
— ANI (@ANI) June 21, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीआरपीएफ के जवानों की टीम ने ओड़िसा राज्य के नौपाड़ा जिला के बोडेन पुलिस थाना इलाके के भैंसदानी के जंगल में सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा देने के लिए निकली हुई थी। कहा जा रहा है कि दोपहर करीब 2.30 बजे नक्सलियों ने घात लगाकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। यहाँ तक कि जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
कहा जा रहा है कि नक्सलियों को पहले से ही सीआरपीएफ टीम की मूवमेंट की जानकारी थी। जानकारी के मुताबिक, जब यह हमला हुआ तब सीआरपीएफ टीम के 7 जवान साथ थे। जिसमें से हमले में शिशुपाल सिंह (ASI), शिवलाल (ASI) व कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह (आरक्षक) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
#UPDATE State Govt has announced ex-gratia of Rs 20 lakhs to each of martyrs' families. DGP expressed deep condolences to the bereaved families stating that operations would continue in the area to track down the Maoists: Odisha Police
— ANI (@ANI) June 21, 2022
मुठभेड़ के बारें में जानकारी देते हुए ओडिशा के डीजीपी एसके बंसल ने बताया, “दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से नुआपाड़ा में 3 जवान शहीद हो गए। हमारे वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुँच गए हैं। राज्य सरकार ने प्रत्येक बलिदानी के परिवार को 20-20 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।” वहीं डीजीपी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि माओवादियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में सघन अभियान जारी रहेगा।
दरअसल, नक्सली जवानों को अपने एम्बुश में फँसाने की कोशिश कर रहे थे। इसमें तीन जवान बुरी तरह से फँस गए और गोली लगने से घटनास्थल पर ही बलिदान हो गए। इधर अन्य दूसरे जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। लगभग डेढ़ से दो घंटे तक हुई मुठभेड़ में नक्सली भाग खड़े हुए। जानकारी के मुताबिक अब मुठभेड़ पूरी तरह से थम चुकी है और इलाके की लगातार सर्चिंग जारी है। वहीं बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों पर बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर ) भी दागे और मौके पर बड़ी संख्या में BGL के अवशेष बरामद हुए हैं।