उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार (4 जून 2024) को कादिर मुसलमान नाम के एक व्यक्ति ने दलित युवती की हत्या कर दी। आरोपित का मृतका के घर पहले से आना-जाना था। पीड़िता को कादिर काफी दिन से परेशान कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स में हत्या की वजह प्रेम त्रिकोण बताया जा रहा है। पुलिस ने FIR दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है।
यह घटना प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र कोतवाली सिटी की है। यहाँ 4 जून (मंगलवार) को पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि वो अपने परिवार सहित शहर के कांशीराम कॉलोनी में रहते हैं। उनकी 2 बेटियाँ हैं। 25 वर्षीया बड़ी बेटी का नाम ज्योति है, जिसकी शादी उन्होंने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में की थी।
पिता नंदीराम का कहना है कि कादिर मुसलमान नाम का एक युवक 1-2 वर्षों से घर आया-जाया करता था। कादिर मुसलमान होटलों में रोटियाँ बनाता था। उन्होंने आगे कहा कि मंगलवार (4 जून) को वे अपने घर पर नहीं थे। शाम 3:30 बजे कादिर उनके घर आया। घर में ज्योति अपनी छोटी बहन पुष्पा के साथ मौजूद थी।
इस दौरान कादिर घर में घुस गया और पीड़िता को गालियाँ देने लगा और जातिसूचक शब्द बोलने लगा। कुछ देर बाद कादिर ने चाकू निकाल लिया और ज्योति पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। ज्योति की बहन पुष्पा यह सब देख कर डर गई। उसने अपने पिता को कॉल करके बुलाया। शिकायतकर्ता जब घर पहुँचा तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी।
खून से लथपथ ज्योति का शव जमीन में पड़ा हुआ था। इसके बाद नंदीराम ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के बाद कादिर मुसलमान फरार हो गया। मूल रूप से मेरठ के रहने वाले कादिर की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। इसके लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है।
ऑपइंडिया के पास मौजूद शिकायत की कॉपी के अनुसार, कादिर पर IPC की धारा 302 के साथ SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ज्योति की हत्या के पीछे प्रेम त्रिकोण की बात है। इसके साथ ही यह भी दावा किया गया है कि ज्योति का उसके पति से 4 साल पहले अलगाव हो चुका था।