भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित ऑफिस पर धमकी भरे कॉल आए। दावा किया जा रहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। खबरों के मुताबिक कॉलर ने दाउद के नाम पर 100 करोड़ रुपए की माँग की है। कार्यालय को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई। धमकी देने वाले शख्स ने तीन बार लैंडलाइन पर फोन किया है। नागपुर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। इस बीच नितिन गडकरी के कार्यालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
Maharashtra | Union minister Nitin Gadkari’s office landline received three calls at 11.25 am, 11.32 am & 12.32 pm from BSNL. Call detail records are being obtained. Further probe is underway: Rahul Madane, DCP Nagpur
— ANI (@ANI) January 14, 2023
नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने जानकारी दी है कि नितिन गडकरी के स्थानीय जनसंपर्क कार्यालय में तीन धमकी भरे फोन कॉल आए थे। फोन कॉल BSNL नंबर से कार्यालय के लैंडलाइन पर किए गए थे। पहला फोन सुबह 11.25 बजे किया गया इसके बाद 11.32 मिनट पर दोबारा धमकी भरा फोन आया तब तक पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई। दोपहर 12.32 बजे तीसरी कॉल आईं। नागपुर के डीसीपी मदाने का कहना है कि कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। इस केस पर क्राइम ब्रांच कॉल डाटा रिकॉर्ड (CDR) के आधार पर जाँच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में नागपुर पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री के जनसंपर्क ऑफिस के लैंडलाइन नंबर पर ‘दाऊद गैंग’ के नाम से कॉल आया। धमकी देने वाले कॉलर ने 100 करोड़ रुपए न दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दी। ‘नेटवर्क 18‘ का दावा है कि पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस कर लिया है, जिससे धमकी भरा कॉल किया गया था। बताया जा रहा है कि कॉल कर्नाटक के किसी स्थान से किया गया है।
पुलिस धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। वहीं केंद्रीय मंत्री के नागपुर स्थित कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की टीम आसपास के हर एक मूवमेंट पर नजर बनाई हुई है। मामले की जाँच स्थानीय पुलिस के साथ-साथ महाराष्ट्र एटीएस की टीम भी कर रही है।