असम से सनातन डेका के बाद अब एक अन्य युवक की मॉब-लिंचिंग की ख़बर आई है। आरोप लगाया गया कि युवक और उसके मित्र ने अपनी बाइक से दो महिलाओं को टक्कर मारी थी। 23 वर्षीय युवक की हत्या का ये मामला जोरहट का है। इससे पहले कामरूप में इसी तरह की एक घटना में सब्जी-विक्रेता सनातन डेका को मार डाला गया था। ताज़ा मामले में मृतक की पहचान देबाशीष गोगोई के रूप में हुई है।
ये घटना बुधवार (मई 29, 2020) की है। अधिकारियों ने बताया कि देबाशीष गोगोई मरियानी शहर के नजदीक स्थित नकाचारी मिलगाँव के रहने वाले थे। शनिवार की रात जोरहट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (JMCH) में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने ‘द हिन्दू’ को बताया कि नागालैंड सीमा के पास स्थित गभरू पर्वत टी स्टेट में स्थित पिकनिक स्पॉट के पास जाने वाली सड़क पर ये घटना हुई।
टी स्टेट के गार्ड ने देबाशीष और उनके दोस्त आदित्य दास को अन्दर जाने से रोक दिया था। इसके बाद एक छोटी सी झड़प हुई, जो शांत हो गई थी। इसके बाद आरोप लगाया गया कि उन दोनों ने घर जा रही प्लांटेशन वर्कर्स में से दो महिलाओं को टक्कर मार दी। आदित्य ने बताया कि गार्डन की टी फैक्ट्री के पास उनकी गाड़ी फिसल गई थी और इसलिए गलती से ये एक्सीडेंट हुआ। उन्होंने बताया कि तभी भीड़ जमा हो गई और उन पर लात-घूसे बरसाए जाने लगे।
टी स्टेट देबेरापार पुलिस आउटपोस्ट के अंतर्गत आता है। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सम्बन्ध में 4 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है। आउटपोस्ट के इंचार्ज आर दत्ता ने बताया कि बाकी आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देबाशीष के पिता ने बताया कि वो अपनी बेटी के साथ घटनास्थल पर गए थे, जब उन्हें उनके बेटे के एक्सीडेंट की सूचना मिली। लेकिन, उन्हें उनकी गाड़ी से बाहर नहीं उतरने दिया गया।
Justice for#Debashish Gogoi..@himantabiswa @sarbanandsonwal @PMOIndia @Jorhat_Police @AssamCid @assampolice @gpsinghassam @DGPAssamPolice pic.twitter.com/uw4Xc63dyO
— Pankaj Thakur (@PankajT75506232) June 1, 2020
पिता ने बताया कि उनकी आँखों के सामने ही उनके बेटे को मारा-पीटा जाता रहा। जोरहट डिप्टी कमिश्नर ने इलाके में शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इस मामले में आसिफ नायक, अशोक सावरा, सचिन सावरा और राधेश्याम कुर्मी को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों के अलावा चौकीदार दीपक छाबरा को भी गिरफ्तार किया गया है। देबाशीष के परिवार वालों ने मामले की एफआईआर दर्ज कराई है।
इससे पहले कामरूप वाली घटना में सनातन डेका की साइकिल दो युवकों की स्कूटी से टकराई और स्कूटी पर खरोंच आ गई थी। स्कूटी चालकों को वह मामूली सी खरोंच देखकर इतना गुस्सा आया कि पहले उन्होंने सनातन को खुद पीटा और फिर अपने तीन अन्य साथियों को बुलवाकर उसे इतना मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में फैजुल हक और युसूफउद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया था।