दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में चाकूबाजी में दो लड़के घायल हो गए। इनकी पहचान रिशु और आनंद के तौर पर हुई है। इन पर हमला करने वालों की पहचान अनस और शाकिब के रूप में हुई है। इनके साथ एक नाबालिग भी घटना में शामिल था। आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना सोमवार (12 जून 2023) की है। रिपोर्टों के अनुसार जनवरी में गिल्ली-डंडे के खेल के दौरान हुए विवाद को लेकर यह घटना अंजाम दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जैतपुर का है। घायल 16 वर्षीय रिशु तिवारी ने बताया कि सोमवार की शाम वह अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था। जैतपुर की गली नंबर 4 में कुछ लोग उसे रोक कर मारपीट करने लगे। इस बीच अनस ने रिशु पर चाकू से वार किया। अनस को इलाके में बल्ली के नाम से भी लोग जानते हैं। जब इसकी जानकारी रिशु के 19 वर्षीय साथी आनंद माथुर को हुई तो वह अपने दोस्त को बचाने के लिए मौके पर पहुँचा।
आनंद को आता देख हमलावर रिशु के साथ उस पर भी टूट पड़े। आनंद को भी चाकू घोंपी गई। थोड़ी देर बाद सभी हमलावर मौके से भाग निकले। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो वह मौके पर पहुँची। घायल रिशु और आनंद को अस्पताल पहुँचाया गया। रिशु को अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है। आनंद अभी भी अस्पताल में है। रिशु का आरोप है कि अनस उर्फ़ बल्ली उस पर पहले भी हमला कर चुका था। इसकी शिकायत पुलिस में हुई थी, लेकिन तब उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
दिल्ली के जेतपुर (बदरपुर) इलाक़े की वीडियो
— Sandeep Yadav (@SYaduvanshiiii) June 13, 2023
दो लड़को की चाकू मारकर हत्या करने की कोशिश
दोनों की हालत नाज़ुक ट्रामा सेंटर में भर्ती
Aaj Tak https://t.co/f5qZBZB6UG @DelhiAajtaktv @DCPSouthDelhi @DelhiPolice @ArvindKejriwal @yadavakhilesh @rameshbidhuri @delhitak_IDB pic.twitter.com/Def5yT5Sw4
पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। घटना के CCTV फुटेज भी निकाले गए हैं। पुलिस के मुताबिक 19 साल के अनस और रिशु में एक जनवरी 2023 को गिल्ली-डंडा खेलने के दौरान झगड़ा हुआ था। पुलिस का मानना है कि अनस ने उसी रंजिश में रिशु पर हमला किया था। अनस और शाकिब को गिरफ्तार कर मामले की जाँच जारी है।