Wednesday, July 16, 2025
Homeदेश-समाज1 जनवरी को गिल्ली-डंडा खेलते हुए हुआ विवाद, 12 जून को रिशु और आनंद...

1 जनवरी को गिल्ली-डंडा खेलते हुए हुआ विवाद, 12 जून को रिशु और आनंद पर चाकू से हमला: अनस और शाकिब गिरफ्तार, दिल्ली की घटना

लिस के मुताबिक 19 साल के अनस और रिशु में एक जनवरी 2023 को गिल्ली-डंडा खेलने के दौरान झगड़ा हुआ था। पुलिस का मानना है कि अनस ने उसी रंजिश में रिशु पर हमला किया था। अनस और शाकिब को गिरफ्तार कर मामले की जाँच जारी है।

दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में चाकूबाजी में दो लड़के घायल हो गए। इनकी पहचान रिशु और आनंद के तौर पर हुई है। इन पर हमला करने वालों की पहचान अनस और शाकिब के रूप में हुई है। इनके साथ एक नाबालिग भी घटना में शामिल था। आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना सोमवार (12 जून 2023) की है। रिपोर्टों के अनुसार जनवरी में गिल्ली-डंडे के खेल के दौरान हुए विवाद को लेकर यह घटना अंजाम दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जैतपुर का है। घायल 16 वर्षीय रिशु तिवारी ने बताया कि सोमवार की शाम वह अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था। जैतपुर की गली नंबर 4 में कुछ लोग उसे रोक कर मारपीट करने लगे। इस बीच अनस ने रिशु पर चाकू से वार किया। अनस को इलाके में बल्ली के नाम से भी लोग जानते हैं। जब इसकी जानकारी रिशु के 19 वर्षीय साथी आनंद माथुर को हुई तो वह अपने दोस्त को बचाने के लिए मौके पर पहुँचा।

आनंद को आता देख हमलावर रिशु के साथ उस पर भी टूट पड़े। आनंद को भी चाकू घोंपी गई। थोड़ी देर बाद सभी हमलावर मौके से भाग निकले। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो वह मौके पर पहुँची। घायल रिशु और आनंद को अस्पताल पहुँचाया गया। रिशु को अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है। आनंद अभी भी अस्पताल में है। रिशु का आरोप है कि अनस उर्फ़ बल्ली उस पर पहले भी हमला कर चुका था। इसकी शिकायत पुलिस में हुई थी, लेकिन तब उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। घटना के CCTV फुटेज भी निकाले गए हैं। पुलिस के मुताबिक 19 साल के अनस और रिशु में एक जनवरी 2023 को गिल्ली-डंडा खेलने के दौरान झगड़ा हुआ था। पुलिस का मानना है कि अनस ने उसी रंजिश में रिशु पर हमला किया था। अनस और शाकिब को गिरफ्तार कर मामले की जाँच जारी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रूस के साथ व्यापार किया तो लगेंगे कड़े प्रतिबंध: NATO का भारत-चीन-ब्राजील को अल्टीमेटम, यूक्रेन के साथ संघर्ष रोकने के लिए मॉस्को पर फूटा...

ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि यूक्रेन के साथ शांति समझौता न करने पर रूस पर 100% टैरिफ और उसके साथ व्यापार करने वाले देशों पर भी प्रतिबंध लगेंगे।

‘तुम काँवड़ लेकर मत जाना’: बच्चों को भविष्य की सलाह नहीं, वामपंथी प्रोपेगेंडा है बरेली के टीचर की कविता, शिक्षा के बहाने हिन्दुओं की...

उत्तर प्रदेश के बरेली में बच्चों को हिन्दू मान्यताओं के खिलाफ भड़काने वाले एक शिक्षक के ऊपर FIR दर्ज हुई है। इस शिक्षक का नाम रजनीश गंगवार है।
- विज्ञापन -