दिल्ली के जहाँगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद अब तक इस मामले में 14 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। इसी बीच कुछ आरोपितों की वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा की गई जिन्हें रोहिणी कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। वीडियो में आरोपित बेखौफ कोर्ट की ओर आगे बढ़ते दिख रहे हैं। इनके चेहरे पर कोई पछतावा नजर नहीं आ रहा। इसी वीडियो में एक आरोपित है जो बाकियों के साथ रोहिणी कोर्ट की ओर आगे बढ़ रहा है और पुष्पा फिल्म के एक्टर की तरह एक्शन करके मुस्कुरा रहा है।
#WATCH | Accused in Jahangirpuri violence case being taken to Rohini court pic.twitter.com/UZZPobYZ4n
— ANI (@ANI) April 17, 2022
अब इसी आरोपित की हरकत देखने के बाद नेटिजन्स में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि ये हँसी इनके चेहरों पर इसलिए है क्योंकि इन्हें मालूम है कि इनके पीछे जो लोग हैं वो इन्हें कैसे भी करके छुड़ा लेंगे। यूजर्स दिल्ली पुलिस से कह रहे हैं कि अगर ऐसे लोगों को नहीं झुकाया गया तो पुलिस समझ जाए कि वो पुलिस की श्रेणी में नहीं है।
लोग दंगा मचाने वाले इन आरोपितों को सीना चौड़ा करके कोर्ट में जाता देख बोल रहे हैं कि इन्हें तो SUV में बिठा कर उत्तर प्रदेश ले जाना चाहिए।
Take them all to UP by SUV! Please!!!
— Urrmi (@Urrmi_) April 17, 2022
एक यूजर दिल्ली पुलिस को बोलता है, “प्रिय दिल्ली पुलिस अगर आपको फायर से फ्लॉवर नहीं बनाया गया तो फिर आपकी कार्यशैली पुलिस वाली नहीं होगी, इसको झुका कर दिखाओ।”
Dear @DelhiPolice अगर आपने इसको फायर से फ्लॉवर नही बनाया तो फिर आपकी कार्यशैली पुलिस वाली नही होगी, इसको झुका कर दिखाओ।
— Hemant Rajput (@hraj34) April 17, 2022
नेटिजन्स कहते हैं कि ये मुख्य आरोपित असलम या ये जो कोई भी है। इसे कोई पछतावा तक नहीं है जो इसने किया। ये पुष्पा का स्टेप कर रहा है कि मैं झुकेगा नहीं साला। इसे मालूम है कि इसे समर्थन देने वाले इसे कुछ ही समय में छुड़ा लेंगे।
The main accused Aslam or whatever isnt even sorry for what he did
— Debojyoti Dasgupta (@tisDev) April 17, 2022
He is doing the Pushpa step "Main Jhukega nahi sala"
He knows people r there to back him & he ll be out in no time
एक यूजर कहता है, “एटीट्यूड देखा, पुष्पा वाला है, ^%$ हँस रहा है अपने सिस्टम पर, क्योंकि उसको पता है उसे बेल जाएगी।”
अन्य यूजर इस वीडियो को देख पूछ रहे हैं कि क्या ये सब देखकर लगता है कि इन्हें कैसा भी पछतावा है।
Do u really think they are gonna feel guilt?
— Old Page (@wisdom_sanatan) April 17, 2022
They are actually proud for what they did!
जहाँगीरपुरी हिंसा में 14 गिरफ्तार
बता दें कि जहाँगीरपुरी हिंसा में अब तक 14 लोग गिरफ्तार हुए हैं और इनकी पेशी रोहिणी कोर्ट में हुई है। कोर्ट ने अंसार और असलम को पुलिस हिरासत में भेजा है बाकी 12 न्यायिक हिरासत में रहेंगे। कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने अंसार और असलम को लेकर कहा कि ये लोग शोभा यात्रा के बारे में पहले से जानते थे और इसीलिए इन्होंने साजिश रची। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी देखकर इस केस के संबंधित आरोपितों को पकड़ा है।
In Rohini court, Delhi Police alleges that the main accused namely Ansar and Aslam got to know about the Shobha Yatra on April 15th and then they built up this conspiracy
— ANI (@ANI) April 17, 2022
Delhi Police also said, "We have to go through the CCTV footage and identify others involved in this case."