दिल्ली पुलिस ने 24 फरवरी 2022 (गुरुवार) को अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आतंकवाद, अपराध, हिंसा, साइबर क्राइम से जुड़े अपराधों पर की गई कार्रवाई की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने साल 2021 में 13 आतंकवादियों को पकड़ा। इनमें से दो को पाकिस्तान में आईएसआई ने ट्रेनिंग दी थी। इनके नाम ओसामा और ज़ीशान कमर हैं। इसके अलावा एक पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी मोहम्मद अशरफ को भी गिरफ्तार किया गया है। वह भारत में अली अहमद नूर के नाम से रहकर स्लीपर सेल तैयार करने में जुटा था। दिल्ली पुलिस ने खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स (KCF) और कुकी नेशनल फ्रंट (KNF) के आतंकियों को भी पकड़ा है।
अस्थाना ने साइबर क्राइम को नेशनल सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को 1,15,2013 कॉल मिले। इनमें से 24,219 फाइनेंसियल फ्रॉड के थे। इन मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4.31 करोड़ रुपए फ्रीज किए।
#DelhiPolice arrested 13 Terrorists, including 2 from Pakistan, trained by ISI.#AnnualPressConference@CPDelhi@PIB_India @ANI @DDNewslive @PTI_News pic.twitter.com/nhUqpbrk05
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 24, 2022
बच्चों की सुरक्षा से जुड़े अभियानों की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया, “दिल्ली पुलिस के विभिन्न थानों में कुल 187 केस दर्ज किए गए। ये सभी बाल अपराध से जुड़े हुए थे। इन सभी में प्रभावी पैरवी और कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में कुल 127 आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है। इसी के साथ ऑनलाइन अभियान चला कर इन अपराधों के प्रति लोगों को सजग किया गया।”
#DelhiPolice’s Operation Masoom seeks to prevent crimes against children and protect their childhood.
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 24, 2022
#AnnualPressConference @CPDelhi
PhotoTags: @PIB_India @ANI @DDNewslive @PTI_News @MinistryWCD pic.twitter.com/RRVwekckJK
महिला अपराधों की रोकथाम के लिए पिंक बूथ
दिल्ली पुलिस के मुताबिक महिलाओं के प्रति अपराधों को रोकने के लिए पिंक बूथ की स्थापना की गई। इन बूथों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। यहाँ से महिलाओं को एमरजेंसी नंबर 1090 के प्रति भी जागरूक किया जा रहा। अब तक कुल 48 पिंक बूथ स्थापित किए गए हैं। बाकी अन्य की स्थापना पर तेजी से काम चल रहा है। इन बूथों पर जाने वाली महिलाओं को पुलिस स्टेशनों में भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है।
#DelhiPolice has started PinkBooths run by all female staff to encourage women file complaints against harassment.
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 24, 2022
Dial Women Helpline Number📞 1091#AnnualPressConference@CPDelhi@MinistryWCD
@DelhiPoliceForWomen@PIB_India @ANI @DDNewslive @PTI_News pic.twitter.com/gLiaEznnk4
पूरी दिल्ली पर नजर रखने की तैयारी
दिल्ली पुलिस ने बताया, “CCTV कैमरों के माध्यम से पूरी दिल्ली पर नजर रखने की तैयारी है। फिलहाल दिल्ली में 15215 CCTV कैमरों से दिल्ली पुलिस हर संदिग्ध हरकत पर नजर रख रही है। अब इसमें 10000 कैमरे और जोड़े जाएँगे। इसे ‘सेफ सिटी प्रोजेक्ट’ का नाम दिया गया है। इस से लॉ एन्ड आर्डर, ट्रैफिक और किसी विषम स्थिति को सुधारने में मदद मिलेगी।”
#DelhiPolice working on extensive CCTV and #ArtificialIntelligence integration for better policing.
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 24, 2022
#AnnualPressConference @CPDelhi@PIB_India @ANI @DDNewslive @PTI_News @Cyberdost@GoI_MeitY pic.twitter.com/sn5jFaD7HP
इसी के साथ दिल्ली पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए चल रही योजनाओं, साइबर अपराध पर रोकथाम के आँकड़े, गुमशुदा बच्चों की खोजबीन, पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जाँच, क्षेत्रीय और संगठित अपराधों पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी साझा की गई। पुलिस और पब्लिक के बीच संवाद और सुधारने की दिशा में भी जोर दिया गया।