दिल्ली के वेलकम में बुधवार (4 मई 2022) रात दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों समुदाय के बीच पत्थरबाजी की खबर है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 37 अन्य हिरासत में लिए गए हैं। दंगे की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उपद्रवियों की पहचान का प्रयास कर रही है।
बताया जा रहा है कि झील पार्क में खेल के दौरान लड़कों में झगड़ा हो गया। बाद में मामला सलट गया। लेकिन आरोप है कि इसके कुछ देर बाद X और Y ब्लॉक में रहने वाले दलितों पर मुस्लिम भीड़ ने कथित तौर पर हमला कर दिया है। बताया जाता है कि दोनों पक्षों में करीब 1 घंटे तक पत्थरबाजी होती रही। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और हालात पर काबू पाया।
#Update | An FIR under the section of riots registered in connection with the quarrel between two groups at Photo Chowk, Welcome. 3 people have been arrested and 37 people have been detained. Further investigation underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 5, 2022
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के DCP संजय कुमार के मुताबिक, “4 मई को पुलिस को वेलकम के फोटो चौक इलाके में झगड़े की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई। प्राथमिक जाँच में पाया गया है कि विवाद लड़कों के बीच पार्क में खेलने के दौरान हुए झगड़े के कारण हुआ। कुछ आरोपितों को चिन्हित कर के हिरासत में लिया गया है। इस केस में धारा 108 crpc के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की जाँच व कार्रवाई जारी है।”
DCP के मुताबिक, “मौके पर जमा कई लोगों में समझाने और बीच-बचाव करने में कई लोग शामिल थे। साथ ही भारी पुलिस बल भी वहाँ पहुँच गया था। इसी वजह से लोगों को यह लगा कि कोई बड़ा विवाद हो रहा है। कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। बाकियों की तलाश की जा रही है।” पुलिस का कहना है कि पथराव 8 से 10 मिनट तक हुआ। फिलहाल हालात सामान्य है।
Z न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक शकील नाम के व्यक्ति ने बताया कि किसी ने गाँधी को गाली दी तो किसी ने मोदी को गाली दी। इस बात से विवाद शुरू हुआ था। इस विवाद में कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। रिक्शा चलाने वाले कैश्मुद्दीन की बीवी शबनम का कहना है कि उसके शौहर को पुलिस पकड़ कर ले गई है। वहीं मोहम्मद हबीब की बहू ने भी अपने ससुर के पकड़े जाने की बात कही है। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि झगड़ा 2 अलग-अलग समुदायों के बीच हुआ था।
टाइम्स नाउ के मुताबिक पार्क में आपस में कहासुनी होने के बाद भीड़ ने मोहल्ले पर हमला बोल दिया। स्थानीय लोगों ने उन हमलावरों को पहले नहीं देखा था और उनके बाहरी होने का शक जताया जा रहा है। भीड़ ने लगभग एक घंटे तक पत्थरबाजी की। इस दौरान गली में खड़े वाहनों को भारी नुकसान पहुँचा है। फेंके गए पत्थर पार्क और गलियों में बिखरे हुए हैं। मौके पर अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है। लोगों की आवाजाही पर रोक नहीं है।