दिल्ली पुलिस ने खुद को भोजपुरी एक्टर और यूट्यूबर बताने वाले शाहिद को स्कूल के मालिक से 1 करोड़ की रंगदारी माँगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ रंगदारी, धोखाधड़ी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के तहत 9 मामले पहले से दर्ज हैं। स्कूल के मालिक से पैसे माँगने का आईडिया आरोपित के दोस्त ने दिया था। जिस शख्स से शाहिद ने 1 करोड़ लूटने की योजना बनाई थी। वह 2 स्कूलों का मालिक होने के साथ बिल्डर भी था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 वर्षीय शाहिद ने दिल्ली के बाटला हाउस में ‘स्टार फिल्म्स’ नाम से एक ऑफिस खोल रखा है। शातिर अपराधी शाहिद कई नामों से जाना जाता है। वह खुद को कभी लल्लन, कभी लड्डन तो कभी राज सिंघानिया बताता था। शाहिद ने अपने दोस्त फहाद के साथ मिलकर दिल्ली के एक स्कूल के मालिक से 1 करोड़ की रंगदारी माँगने की योजना बनाई थी। फहाद खुद एक मर्डर केस में जामिया नगर पुलिस स्टेशन में बंद है। फहाद ने शाहिद से कहा था, “तुम इस बार कोई अमीर पार्टी पकड़ो। “इसके बाद उसने 49 साल के बिल्डर को फोन घुमाया और सीधे 1 करोड़ रुपए माँगे।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने *भोजपुरी एक्टर* *यूट्यूबर* को एक स्कूल मालिक से
— Hussainjaved (#India News ) (@hussainjaved81) March 2, 2023
*एक करोड़ की फिरौती मांगने पर गिरफ्तार किया है*भोजपुरी एक्टर का नाम शाहिद @ स्टार @ राज सिंघानिया @ राज @ लल्लन @ लड्डन को गिरफ्तार किया है।@cp_delhi @DelhiPolice @DCPSEastDelhi pic.twitter.com/yDdDxdsnWW
पुलिस के अनुसार, शाहिद ने 25 फरवरी 2023 को अपने दोस्त फहाद को फोन लगाया और स्कूल के मालिक को लाइन पर लिया। कॉल मर्ज करने के बाद फहाद और शाहिद ने स्कूल मालिक को 48 घंटे के अंदर 1 करोड़ रुपए देने की धमकी दी। मालिक ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस ने शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। रंगदारी माँगने और धमकी देने वाले शाहिद पर कई धाराओं में केस दर्ज कर किया गया है।
दक्षिणपूर्व दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर राजेश देव ने बताया कि आरोपित के खिलाफ रंगदारी, धोखाधड़ी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के तहत 9 मामले पहले से दर्ज हैं। इस बार उसने सीधे दिल्ली की एक स्कूल के मालिक से ही रंगदारी माँग ली। स्कूल के मालिक का यह दूसरा पेशा था। वह बिल्डर भी था। उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में की। राजेश देव ने आगे कहा कि जब आरोपित का मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया, तो पता चला कि वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। हालाँकि, इसके बावजूद पुलिस ने आरोपित को जंगपुरा से गिरफ्तार कर लिया।
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में आरोपित का नाम मोहम्मद शाहिद बताया जा रहा है। उसने स्कूल मालिक को कॉल करके खुद का नाम फहाद बताते हुए कत्ल के आरोपित का भांजा बताया और एक करोड़ रुपए की माँग की। पैसे न मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में प्राइवेट स्कूल के मालिक ने 27 फरवरी को पुलिस को बताया था कि 25 फरवरी को उनके मोबाइल पर अनजान शख्स का फोन आया था। वह खुद का नाम फहाद बता रहा था और उनसे एक करोड़ रुपए माँग रहा था। उसने पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।