Saturday, December 21, 2024
Homeदेश-समाजटुकड़े-टुकड़े होने से पहले दोस्त से मिलकर आई थी श्रद्धा, 6629 पेज की चार्जशीट...

टुकड़े-टुकड़े होने से पहले दोस्त से मिलकर आई थी श्रद्धा, 6629 पेज की चार्जशीट में आफताब का एक-एक गुनाह दर्ज: शव के मिल चुके हैं 13 टुकड़े, 182 गवाह

महाराष्ट्र के एक कॉल सेंटर में आफ़ताब से मिली श्रद्धा ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ आफ़ताब के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी थी। बाद में दोनों एक साथ दिल्ली आ गए, जहाँ आफ़ताब आए दिन श्रद्धा की पिटाई करने लगा। आखिरकार आफताब दिल्ली में श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को 35 टुकड़ों में काटकर जंगल में फेंक दिया।

महाराष्ट्र की श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने उसके लिव इन पार्टनर आफ़ताब पूनावाला के खिलाफ मंगलवार (24 जनवरी 2023) को साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। 6629 पन्नों की इस चार्जशीट में बताया गया है कि हत्या के दिन श्रद्धा अपने एक दोस्त से मिलने गुरुग्राम गई थी। इससे आफ़ताब काफी नाराज हुआ था। जिस दोस्त से श्रद्धा मिली थी उसे आफ़ताब बिलकुल भी पसंद नहीं करता था और यही नाराजगी श्रद्धा के कत्ल की वजह बनी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि आफताब ने श्रद्धा की लाश काटने के लिए कई तरह के औजार प्रयोग किए। पुलिस ने शव के 13 टुकड़े बरामद कर पाई है। सबूत के तौर पर पुलिस ने CCTV फुटेज जैसे डिजिटल प्रमाण, आफ़ताब के फोन और लैपटॉप से मिली जानकारी के साथ मोबाइल फोन की लोकेशन और फॉरेंसिक सबूत आदि का जिक्र किया है। फ़िलहाल आफ़ताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा कर 7 फरवरी 2023 तक कर दी गई है।

चार्जशीट पर सुनवाई अगले माह की 7 फरवरी हो तय हुई है। इस चार्जशीट में पुलिस ने 182 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चार्जशीट दाखिल होने के दौरान आफ़ताब भी जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ा हुआ था। उसने कहा कि चार्जशीट की एक कॉपी उसके वकील को दे दी जाए। कुछ ही समय बाद आफ़ताब ने पलटी मारी और चार्जशीट अपने वकील को न देने की माँग करते हुए कहा कि वो वकील बदलने जा रहा है।

क्या था पूरा मामला

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के एक कॉल सेंटर में आफ़ताब से मिली श्रद्धा ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ आफ़ताब के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी थी। बाद में दोनों एक साथ दिल्ली आ गए, जहाँ आफ़ताब आए दिन श्रद्धा की पिटाई करने लगा। आखिरकार 18 मई 2022 को आफताब पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को 35 टुकड़ों में काटकर जंगल में फेंक दिया।

श्रद्धा की हत्या के बाद भी आफताब उसका सोशल मीडिया चलाता रहा। आखिरकार दिल्ली पुलिस ने 8 नवम्बर 2022 को श्रद्धा के 59 वर्षीय पिता मदन वालकर की शिकायत पर 12 नवंबर 2022 को आफ़ताब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जंगलों से श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े बरामद किए। वहीं, आफ़ताब के फ्लैट से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या के बाद आफ़ताब की लाश के कटे हिस्सों के साथ कई दिन रहा। इस दौरान उसने एक नई गर्लफ्रेंड भी बना ली थी, जो मनोवैज्ञानिक है।

पुलिस ने आफ़ताब का लम्बे समय तक रिमांड लिया और इस दौरान उसका नार्को और पॉलिग्राफी टेस्ट भी करवाया। आरोप यह भी है कि आफताब जाँच को अंतिम समय तक भटकाने की कोशिश करता रहा। पुलिस आफ़ताब को जल्द सजा दिलाने के लिए कोर्ट में स्पीडी ट्रायल का प्रयास कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -