केरल (Kerala) के पंबा में पुलिस की एक गाड़ी पर इस्लामी चिह्न चाँद-तारे छपे होने पर विवाद हो गया है। पुलिस का यह वाहन एक मंदिर की सुरक्षा में भेजा गया था। वाहन की ये तस्वीरें मंदिर आए एक भक्त ने ली। बाद में ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
विवाद बढ़ता देख कर केरल के DGP अनिल कांत ने मामले की जाँच के आदेश दिए हैं। इसके साथ वाहन पर चिह्न का प्रयोग करने वाले शख्स पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। DGP ने राज्य पुलिस बल को किसी भी धार्मिक या राजनैतिक चिह्न का प्रयोग नहीं करने का आदेश दिया है।
जनम TV के मुताबिक, यह चिह्न सबरीमाला मंदिर की सुरक्षा में भेजे गए पुलिस वाहन पर छपा था। वहाँ भगवान अयप्पा का दर्शन करने गए किसी श्रद्धालु ने इस वाहन की तस्वीरें खींचीं और इसका वीडियो भी बना लिया। वाहन आयशर कम्पनी की मिनी बस है, जिसके आगे और पीछे इंग्लिश और मलयालम में पुलिस लिखा हुआ है।
भाजपा के केरल प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने इस मुद्दे पर लिखा, “KL 01 CT 6687 नंबर का वाहन केरल के पुलिस प्रमुख के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह वाहन पंबा सबरीमाला में खड़ा किया गया था। आप इसके बम्पर पर चाँद और तारे देख सकते हैं। यह केरल पुलिस की कट्टरता का एक बेहतरीन उदाहरण है। PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के भेदिए फोर्स में भी मौजूद हैं।”
KL 01 CT 6687 is a vehicle registered in the name of the State Police Chief, Kerala. This vehicle was parked in Pamba, Sabarimala. You can see Crescent and Star on the bumper. This is a classic example of the radicalisation of @TheKeralaPolice. PFI moles are there in the force. pic.twitter.com/8aiyIQKx4s
— K Surendran (@surendranbjp) June 20, 2022
हिन्दू पोस्ट नाम के हैंडल ने केरल पुलिस के वाहन पर लगे इस निशान की तुलना तालिबान द्वारा प्रयोग किए जाने वाले चिह्न से की है। हैंडल ने एक लेख के साथ केरल पुलिस के वाहन पर छपे चिह्न के साथ तालिबान का एक चित्र साझा किया है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि तालिबान के वाहन पर भी ऐसा ही चिह्न मौजूद है।
Kerala police vehicles sport Taliban-like Islamic symbols https://t.co/5SORnAKj8J
— HinduPost (@hindupost) June 24, 2022
विवाद बढ़ने पर DGP ने दी सफाई
मामले के तूल पकड़ने पर केरल के DGP अनिल कांत ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, “पुलिस बल किसी भी प्रकार के धार्मिक, राजनैतिक या जाति के चिह्न के प्रयोग से बचे। यदि कहीं भी ऐसे चिह्न लगे हैं तो उन्हें फौरन हटाया जाए और मामले की जाँच रिपोर्ट मुझे जल्द सौंपी जाए। अगर आगे से ऐसा कहीं कोई चिह्न दिखा तो वाहन के ड्राइवर और अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार माने जाएँगे।”