Wednesday, June 18, 2025
Homeदेश-समाजसबरीमाला मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस वाहन पर इस्लामी चिह्न: सोशल मीडिया पर...

सबरीमाला मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस वाहन पर इस्लामी चिह्न: सोशल मीडिया पर तालिबान से तुलना, BJP ने कहा- फोर्स में भी हैं PFI के भेदिए

यह चिह्न सबरीमाला मंदिर की सुरक्षा में भेजे गए पुलिस वाहन पर छपा था। वहाँ भगवान अयप्पा का दर्शन करने गए किसी श्रद्धालु ने इस वाहन की तस्वीरें खींचीं और इसका वीडियो भी बना लिया।

केरल (Kerala) के पंबा में पुलिस की एक गाड़ी पर इस्लामी चिह्न चाँद-तारे छपे होने पर विवाद हो गया है। पुलिस का यह वाहन एक मंदिर की सुरक्षा में भेजा गया था। वाहन की ये तस्वीरें मंदिर आए एक भक्त ने ली। बाद में ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

विवाद बढ़ता देख कर केरल के DGP अनिल कांत ने मामले की जाँच के आदेश दिए हैं। इसके साथ वाहन पर चिह्न का प्रयोग करने वाले शख्स पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। DGP ने राज्य पुलिस बल को किसी भी धार्मिक या राजनैतिक चिह्न का प्रयोग नहीं करने का आदेश दिया है।

जनम TV के मुताबिक, यह चिह्न सबरीमाला मंदिर की सुरक्षा में भेजे गए पुलिस वाहन पर छपा था। वहाँ भगवान अयप्पा का दर्शन करने गए किसी श्रद्धालु ने इस वाहन की तस्वीरें खींचीं और इसका वीडियो भी बना लिया। वाहन आयशर कम्पनी की मिनी बस है, जिसके आगे और पीछे इंग्लिश और मलयालम में पुलिस लिखा हुआ है।

भाजपा के केरल प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने इस मुद्दे पर लिखा, “KL 01 CT 6687 नंबर का वाहन केरल के पुलिस प्रमुख के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह वाहन पंबा सबरीमाला में खड़ा किया गया था। आप इसके बम्पर पर चाँद और तारे देख सकते हैं। यह केरल पुलिस की कट्टरता का एक बेहतरीन उदाहरण है। PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के भेदिए फोर्स में भी मौजूद हैं।”

हिन्दू पोस्ट नाम के हैंडल ने केरल पुलिस के वाहन पर लगे इस निशान की तुलना तालिबान द्वारा प्रयोग किए जाने वाले चिह्न से की है। हैंडल ने एक लेख के साथ केरल पुलिस के वाहन पर छपे चिह्न के साथ तालिबान का एक चित्र साझा किया है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि तालिबान के वाहन पर भी ऐसा ही चिह्न मौजूद है।

विवाद बढ़ने पर DGP ने दी सफाई

मामले के तूल पकड़ने पर केरल के DGP अनिल कांत ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, “पुलिस बल किसी भी प्रकार के धार्मिक, राजनैतिक या जाति के चिह्न के प्रयोग से बचे। यदि कहीं भी ऐसे चिह्न लगे हैं तो उन्हें फौरन हटाया जाए और मामले की जाँच रिपोर्ट मुझे जल्द सौंपी जाए। अगर आगे से ऐसा कहीं कोई चिह्न दिखा तो वाहन के ड्राइवर और अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार माने जाएँगे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डियर खान सर, 4 बजे तक 1.5 GB डाटा फूँक देने वाली पीढ़ी ने ही आपको बनाया है… सवाल पूछने के उसके साहस पर...

स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में छात्रों के 'खान सर' ने उसी पीढ़ी को खारिज करने की कोशिश की है, जिसने डाटा फूँक कर फैसल खान को 'खान सर' बनाया है।

ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण की नई सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह सूची राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बनाई है।
- विज्ञापन -