26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस आतंकी हमले के जख्म आज भी उन लोगों के जेहन में ताजा हैं, जिन्होंने इसमें अपनों को खोया है। बॉलीवुड अभिनेता आशीष चौधरी की बहन और जीजा भी इस आतंकी हमले में मारे गए थे। ‘धमाल’ और ‘डबल धमाल’ फिल्म में बोमन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता आज भी जब उस खौफनाक रात को याद करते हुए रो पड़ते हैं।
13 साल पहले हुए आंतकी हमले में उन्होंने अपनी बहन मोनिका छाबरिया और अपने जीजा अजीत छाबरिया को खो दिया था। दोनों ट्राएडंट होटल में स्थित टिफिन रेस्टोरेंट में डिनर कर रहे थे, तभी दो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। आशीष 48 घंटे तक होटल के बाहर अपनी बहन के इंतजार में खड़े रहे थे, लेकिन दो दिन बाद उन्हें अपनी बहन और जीजा की मौत की खबर मिली थी। वह हर साल अपनी बहन और जीजा के साथ उन सभी बहादुर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने मुंबई आतंकी हमलों के दौरान लोगों को बचाते हुए अपनी जान गँवा दी थी।
पिछले साल उन्होंने अपनी बहन को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके साथ ली गई तीन तस्वीरें साझा की थीं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में दिल को झकझोर देने वाला एक नोट लिखा था, “एक दिन भी तुम्हारे बिना पूरा नहीं होता मोना। मुझे जीजू और आपकी हर दिन याद आती है। बस मुझे वैसे ही देखते रहो, पहले की तरह, क्योंकि तुम मुझे आज तक मजबूत बनाती हो। जैसे हम हर रोज एक साथ हँसते और खेलते थे, वैसे ही आप आज भी हर पल, हर दिन मेरे पास खड़े होते हैं और यह मुझे आज भी उतनी ही मजबूती देता है।”
उनके निधन के बाद आशीष चौधरी ने उनके (बहन और जीजा) बच्चों, कनिष्क (11) और अनन्या (6) की पूरी जिम्मेदारी संभाली है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कोरोना महामारी के दौरान मैंने पाँच बच्चों की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने कहा, ”मैं हमेशा यही सोचता हूँ कि मैं पाँच का पिता हूँ। उन लोगों ने उस वक्त सबसे बुरा दौर देखा था। मैं उन्हें बताता रहता हूँ कि इसके बाद कुछ भी ऐसा नहीं होगा। हमें तैयार रहना है, चाहे वह मृत्यु हो, दुर्घटना हो, प्राकृतिक आपदा हो या महामारी हो हमें इन सबसे निपटना होगा। आतंकवादी हमलों के कारण हमारा परिवार बहुत बुरे दौर से गुजरा है।”
बता दें कि अभिनेता की शादी समिता बंगार्गी से हुई है। उनके अगस्त्य, सलारा और सम्मा तीन बच्चे हैं। आशीष ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था, “उस दौरान मेरे पिता की एडवर्टाइजिंग एजेंसी डीफ्रॉड हो गई थी। मेरी पत्नी समिता डिप्रेशन से जूझ रही थीं। मेरी माँ का एक्सीडेंट हो गया और उनके दाहिने हाथ और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था।”