झारखंड के धनबाद ने 31 जनवरी 2023 की रात एक ऐसी शादी देखी जिसमें मातमी सन्नाटा पसरा था। फेरे ले रही दुल्हन को खबर तक नहीं थी कि उसकी माँ, दादी, भाई, मौसी व अन्य रिश्तेदार अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह बार-बार पूछती रही कि माँ-दादी कहाँ है? लेकिन हर जुबान मौन था।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार विवाह स्थल पर लड़की के पिता सिर झुकाए बैठे थे। लड़की शादी की रस्में निभा रही थी। विदाई तक उसे उस हादसे की भनक तक न थी जिसने धनबाद में 14 लोगों की जान ले ली। मृतकों में लड़की के 5 परिजन भी हैं। जिस बिल्डिंग में आग लगने की यह घटना हुई उससे करीब 500 दूर ही यह शादी हुई।
धनबाद के आशीर्वाद ट्विन टावर में आग लगने की इस घटना में कई लोग बुरी तरह झुलस भी गए हैं। मृतकों में 10 महिला और 1 बच्चा शामिल है। आग फ्लैट के तीसरे मंजिल स्थित पंकज अग्रवाल के घर में लगी और देखते ही देखते चौथे व 5वें तल पर मौजूद फ्लैट भी इसकी चपेट में आ गए।
14 Dead In Massive Fire At Multi-Storey Building In Jharkhand’s Dhanbad pic.twitter.com/MSD3fl8XO2
— NDTV Videos (@ndtvvideos) January 31, 2023
एक रिपोर्ट के मुताबिक आग की चपेट में सुबोध लाल वर्णवाल का भी फ्लैट आ गया। यहाँ उनकी बेटी की शादी में कई मेहमान जुटे थे। बकौल रिपोर्ट, जब दमकलकर्मी आग बुझाने के क्रम में फ्लैट पहुँचे तो वहाँ अधिकतर महिलाओं के शव थे और उनमें से अधिकांश के शव पर गहने थे। दुल्हन हालाँकि सजने के लिए फलैैट से बाहर गई हुई थी। वहीं शादी समारोह में पटना से शामिल होने वाली महिला ने बताया कि घटना के वक्त तैयार हो रहीं थीं। अचानक सभी आग लगने के बारे में हल्ला करने लगे और अफरातफरी में वह सीढ़ी की तरफ भागी, लेकिन लाइट चली गई। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई।
#DhanbadFire
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) February 1, 2023
धनबाद अग्निकांड की आँखोंदेखी pic.twitter.com/B1v5mLB1hn
धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार ने बताया कि आशीर्वाद अपार्टमेंट में कोई पूजा चल रही थी और इसी दौरान चिंगारी से आग लग गई। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में पूजा के दौरान दीए से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आग पहले वहाँ कार्पेट में लगी और फिर तेजी से फैल गई।
Deeply anguished by the loss of lives due to a fire in Dhanbad. My thoughts are with those who lost their loved ones. May the injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 31, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। PMO ने ट्वीट कर कहा है, “आग लगने से लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएँ उनके साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।” इसके साथ ही उन्होंने घटना में मारे गए लोगों के लिए 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की। वहीं घायलों को 50,000 रुपए की सहायता दी जाएगी।