समाज में हर तरह के लिए लोग होते हैं, लेकिन जब बेजुबान प्राणियों पर कोई बर्बरता की हदें पार करता है तो समाज उसके क्रूर स्वभाव को बर्दाश्त नहीं करता। राजस्थान के अजमेर (Ajmer, Rajsthan) में ऐसे ही क्रूर स्वभाव वाले कुछ लोगों का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तीन युवक एक निरीह कुत्ते को स्कूटी से बाँधकर घसीट रहे हैं। शिकायत के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक स्कूटर पर तीन युवक बैठे हुए हैं और एक कुत्ते को तार के सहारे स्कूटी से बाँधकर पूरे गाँव में घसीट रहे हैं। वहीं, इस बर्बरता को देखकर लोग हँस रहे हैं और कोई व्यक्ति उन्हें रोकने की कोशिश नहीं कर रहा। इस तरह घसीटे जाने के बाद कुत्ते की दर्दनाक मौत हो गई। वीडियो में सुना जा सकता है कि कोई कह रहा है- इसरार ने कुत्ते को मारा है।
डरे हुए मानसिक रोगियों, इसरार और साथियों का एक और कारनामा।
— Rana🇮🇳 (@RanaBharatiye) April 15, 2022
जिंदा कुत्ते को स्कूटी से बांध कर तब तक घसीटा जब तक वो मर नहीं गया। pic.twitter.com/YG6gBoa7ZB
इस वीडियो को जब एक एनजीओ चलाने वाली उत्तर प्रदेश सरकार की अधिकारी सुरभि त्रिपाठी ने देखा तो स्कूटी के नंबर के आधार पर इसकी शिकायत अजमेर के SP से की। सुरभि द्वारा भेजे गए ईमेल के आधार पर अजमेर के गेगल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
गेगल थाना अधिकारी नंदू सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो गुड्डा गाँव का है। इस मामले में इसरार अली, कालू और स्कूटी मालिक सोहेल उर्फ शाहिल खान के पशु क्रूरता अधिनियम और शांति भंग करने को लेकर FIR की गई और बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मानवता को शर्मसार करने वाला दृश्य बहुत ही पीड़ादायक है।
— Vikash Singh (@iSinghVikash) April 13, 2022
एक कुत्ते को स्कूटी में बांधकर तब तक घसीटते रहे जब तक उसकी जान ना चली गयी।
मामला अजमेर के किसी गाँव का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/4dOukwUHf6
इससे पहले नवंबर 2019 में उदयपुर में एक कार ड्राइवर ने एक कुत्ते को घसीटकर मार डाला था। उसने कुत्ते के पिछले पैर को रस्सी के सहारे कार से बाँधकर कई किलोमीटर तक खींचता ले गया था। इस घटना को सुखेर थाने में मामला दर्ज कराया गया था।