दिल्ली के हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानों पर रोक के मुख्यमंत्री केजरीवाल की घोषणा के कुछ मिनटों बाद ही नागरिक उड्डयन के महानिदेशक (डीजीसीए) ने ट्वीट के जरिए साफ कर दिया है कि इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू फ्लाइट्स की उड़ानें जारी रहेंगी और एयरपोर्ट पहले की तरह काम करता रहेगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार शाम कोरोना वायरस से फैलते संक्रमण की चुनौतियों को देखते हुए, कल सोमवार से दिल्ली के टोटल लॉक डाउन की घोषणा की थी। इस दौरान केजरीवाल ने ऑटो, ई-रिक्शा, बसों समेत सभी प्रकार की सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर भी रोक लगाने के साथ-साथ कल सोमवार सुबह 6 बजे से होने वाले लॉकडाउन के दौरान दिल्ली हवाई अड्डे से होने वाली सभी घरेलू उड़ानों पर भी प्रतिबंध का ऐलान कर दिया था।
Directorate General of Civil Aviation (DGCA) clarifies – Domestic flights to and from Indira Gandhi International Airport shall continue to operate and the airport shall remain functional. https://t.co/LKRnZGKLfX pic.twitter.com/D0HeTbJ3EJ
— ANI (@ANI) March 22, 2020
हालाँकि दिल्ली हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानों पर रोक के मुख्यमंत्री केजरीवाल की घोषणा के कुछ मिनटों बाद ही नागरिक उड्डयन के महानिदेशक (डीजीसीए) ने ट्वीट के जरिए साफ कर दिया है कि इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू फ्लाइट्स की उड़ानें जारी रहेंगी और एयरपोर्ट पहले की तरह काम करता रहेगा। यहाँ यह याद रहे कि केंद्र सरकार ने 3 दिन पहले ही यह निर्णय ले लिया था कि रविवार 22 मार्च से अगले एक हफ्ते तक इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं होगी। लेकिन घरेलू उड़ानों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया था, जो यथावत काम करता रहेगा।
ध्यातव्य है कि चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक 170 से ज्यादा देशों में पहुँच गया है। इसके संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 13,068 हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।
दुनिया भर की सरकारें कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही है। भारत में अभी कोरोना से संक्रमण के मामलों की संख्या 330 है। जिनमें से अबतक 7 की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्थान, उड़ीसा, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तराखंड ने पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, नागालैंड और केरल में भी आंशिक लॉकडाउन किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल और दिल्ली में सोमवार (मार्च 23, 2020) शाम से लॉकडाउन की घोषणा की गई है।