Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजदिल्ली से घरेलू फ्लाइट्स की उड़ानें जारी रहेंगी: केजरीवाल के फैसले के बाद DGCA...

दिल्ली से घरेलू फ्लाइट्स की उड़ानें जारी रहेंगी: केजरीवाल के फैसले के बाद DGCA ने किया कंफ्यूजन दूर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के टोटल लॉक डाउन की घोषणा की थी। इस दौरान केजरीवाल ने ऑटो, ई-रिक्शा, बसों समेत दिल्ली हवाई अड्डे से होने वाली सभी घरेलू उड़ानों पर भी प्रतिबंध का ऐलान कर दिया था। लेकिन...

दिल्ली के हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानों पर रोक के मुख्यमंत्री केजरीवाल की घोषणा के कुछ मिनटों बाद ही नागरिक उड्डयन के महानिदेशक (डीजीसीए) ने ट्वीट के जरिए साफ कर दिया है कि इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू फ्लाइट्स की उड़ानें जारी रहेंगी और एयरपोर्ट पहले की तरह काम करता रहेगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार शाम कोरोना वायरस से फैलते संक्रमण की चुनौतियों को देखते हुए, कल सोमवार से दिल्ली के टोटल लॉक डाउन की घोषणा की थी। इस दौरान केजरीवाल ने ऑटो, ई-रिक्शा, बसों समेत सभी प्रकार की सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर भी रोक लगाने के साथ-साथ कल सोमवार सुबह 6 बजे से होने वाले लॉकडाउन के दौरान दिल्ली हवाई अड्डे से होने वाली सभी घरेलू उड़ानों पर भी प्रतिबंध का ऐलान कर दिया था।

हालाँकि दिल्ली हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानों पर रोक के मुख्यमंत्री केजरीवाल की घोषणा के कुछ मिनटों बाद ही नागरिक उड्डयन के महानिदेशक (डीजीसीए) ने ट्वीट के जरिए साफ कर दिया है कि इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू फ्लाइट्स की उड़ानें जारी रहेंगी और एयरपोर्ट पहले की तरह काम करता रहेगा। यहाँ यह याद रहे कि केंद्र सरकार ने 3 दिन पहले ही यह निर्णय ले लिया था कि रविवार 22 मार्च से अगले एक हफ्ते तक इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं होगी। लेकिन घरेलू उड़ानों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया था, जो यथावत काम करता रहेगा।

ध्यातव्य है कि चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक 170 से ज्यादा देशों में पहुँच गया है। इसके संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 13,068 हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।

दुनिया भर की सरकारें कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही है। भारत में अभी कोरोना से संक्रमण के मामलों की संख्या 330 है। जिनमें से अबतक 7 की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्थान, उड़ीसा, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तराखंड ने पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, नागालैंड और केरल में भी आंशिक लॉकडाउन किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल और दिल्ली में सोमवार (मार्च 23, 2020) शाम से लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

झारखंड में ‘वर्ग विशेष’ से पत्रकार को भी लगता है डर, सवाल पूछने पर रवि भास्कर को मारने दौड़े JMM कैंडिडेट निजामुद्दीन अंसारी: समर्थकों...

झारखंड से JMM प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी ने पत्रकार रवि भास्कर पर हाथ उठाने की कोशिश की और उनके समर्थकों ने पीछे पड़कर उनका माइक तोड़ डाला।

मणिपुर सरकार से बाहर हुई NPP, दिल्ली में मैतेई महिलाओं का प्रदर्शन: अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग, 2 साल के बच्चे-बुजुर्ग महिला की...

NPP ने मणिपुर की NDA सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। NPP ने यह फैसला मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसा के बाद किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -