दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो एयरलाइन्स के विमान में एक यात्री द्वारा नशे में हंगामा करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि यात्री ने हवा में उड़ रहे विमान का इमरजेंसी गेट खोलने का भी प्रयास किया। जब लोगों ने ऐसा करने से रोका तब आरोपित उनसे भी भिड़ गया। फिलहाल लैंडिंग के बाद आरोपित को सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया गया जो फ़िलहाल हिरासत में है। घटना शुक्रवार (7 अप्रैल 2023) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट संख्या 6E 360 ने दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी। इसी विमान में 40 वर्षीय यात्री प्रतीक भी बैठा था। मूल रूप से कानपुर का रहने वाला प्रतीक बेंगलुरु की एक ई कॉमर्स कम्पनी में बतौर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव काम करता है। आरोप है कि प्रतीक ने नशा किया था। विमान के टेक ऑफ करने के कुछ ही समय बाद प्रतीक अन्य यात्रियों से उलझने लगा। कुछ ही देर में उसने उड़ रहे जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए बने दरवाजे को भी खोलने का प्रयास किया। जैसे-तैसे प्रतीक को काबू किया गया।
आरोपित की हरकतों के बारे में एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को पहले ही सूचित किया जा चुका था। फ्लाइट के बेंगलुरु में लैंड होने के बाद आरोपित को सुरक्षा बलों ने कस्टडी में ले लिया। प्रतीक पर IPC की धारा 336, 290, 11 A के साथ विमान अधिनियम की धारा 1934 के तहत FIR दर्ज हुई है। इसमें लोगों के जीवन को खतरे में डालना, सार्वजनिक उपद्रव और जानबूझ कर गैर कानूनी काम करने जैसे आरोप शामिल हैं। हालाँकि अभी तक प्रतीक की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
There was no compromise on the safe operation of the said flight and the unruly passenger was handed over to CISF upon arrival in Bengaluru: IndiGo airlines
— ANI (@ANI) April 7, 2023
इस मामले पर इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा मानकों पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। एयरलाइन के मुताबिक आरोपित की हरकत के बाद क्रू मेंबर्स द्वारा यात्रियों को अलर्ट किया गया था और विमान के कैप्टन को भी संदेश भेज दिया गया था। गौरतलब है कि 4 मार्च, 2023 को ही न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकन फ्लाइट में यात्री ने शराब के नशे में पेशाब कर दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज किया था।