छत्तीसगढ़ के दुर्ग में गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है, हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। मामला गया नगर इलाके का है। सोमवार (24 जून, 2024) की सुबह हिन्दू कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया। ‘हिन्दू युवा मंच’ और ‘राष्ट्रीय बजरंग दल’ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए समाहरणालय का घेराव किया। ये लोग पहले इंद्रा मार्केट में इकट्ठे हुए, इसके बाद रैली निकालते हुए DM ऑफिस तक पहुँचे।
भिलाई के SSP सुखनंदन राठौड़ का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर जाँच की जा रही है, बछड़े के सिर को लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मामला सिद्ध होने पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। पिछली रात भी इसे लेकर जब तक विरोध प्रदर्शन हुआ। थाने का घेराव करने पहुँचे हिन्दू कार्यकर्ताओं ने इसे मुस्लिमों की करतूत बताया। उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। पुलिस ने बताया कि एक कुत्ता मरे हुए बछड़े का सिर लेकर आया था।
पुलिस-प्रशासन की मानें तो इसी घटना को प्रदर्शनकारियों ने दूसरे रूप में ले लिया। गया नगर पानी की टंकी के पास ये सिर मिला था। पटेल चौक पर इसके लिए विरोध प्रदर्शन हुआ। सूचना मिलने के बाद मोहन नगर थाने की पुलिस पहुँची और सिर को जब्त कर लिया। ‘दैनिक भास्कर’ की टीम का भी कहना है कि बछड़े का सिर किसी ने काट कर नहीं फेंका बल्कि जहाँ मरे हुए जानवरों को फेंका जाता है वहाँ से कुत्ता उसे लेकर गया नगर लेकर आ गया था।
एक बार फिर से छत्तीसगढ़ दुर्ग में गाय के बछड़े का सिर काट कर नाले में छोड़ दिया गया बगरंग दल को मिली सूचना🤬
— Sumit Arora (@kingsumitarora) June 24, 2024
ये और कब तक चलता रहेगा 🤬
ये काम और कौन कर सकता है बताओ चुस्लिम या कोई और,🤬🤬🤬 pic.twitter.com/y3POVZXK9a
गिरधारी नगर स्थित वार्ड संख्या 4 में बछड़े का ये सिर मिला था। प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प में पुलिस निरीक्षक को चोटें भी आई हैं। CCTV फुटेज से ही पता चला कि बछड़े का सिर कुत्ता लेकर आया है। दुर्ग के शीला होटल से कलेक्ट्रेट तक हिन्दुओं ने रैली निकाली। ASP अशोक झा ने कहा कि शाम के साढ़े 7 बजे इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जब गोवंशीय सिर को जब्त करने का प्रयास किया तो उसे लेकर लोग प्रदर्शन करने लगे। मामले की शीघ्र विवेचना के लिए एक टीम गठित की गई है।