Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज'तेरी बहन को मुसलमान बनाऊँगा': चाकू दिखाकर फैज़ान ने शौच करने गई शादीशुदा दलित...

‘तेरी बहन को मुसलमान बनाऊँगा’: चाकू दिखाकर फैज़ान ने शौच करने गई शादीशुदा दलित महिला का किया अपहरण, UP पुलिस ने दबोचा

दलित पीड़िता के परिजनों ने फैज़ान के भाई और अम्मी-अब्बा को भी इस साजिश में शामिल बताया है। पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में अन्य आरोपितों की संलिप्तता की जाँच चल रही है। यह घटना एटा जिले के थानाक्षेत्र जलेसर की है।

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक शादीशुदा दलित महिला पर धर्मान्तरण के दबाव का मामला सामने आया है। रविवार (3 नवंबर 2024) को पीड़िता का चाकू की नोक पर अपहरण किया गया था। मामले में मुख्य आरोपित फैज़ान है जिसे शुक्रवार (8 नवंबर) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के परिजनों ने फैज़ान के भाई और अम्मी-अब्बा को इस साजिश में शामिल बताया है। पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में अन्य आरोपितों की संलिप्तता की जाँच चल रही है।

यह घटना एटा जिले के थानाक्षेत्र जलेसर की है। यहाँ सोमवार (4 नवंबर) को एक दलित महिला के पिता ने पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि एक दिन पहले रविवार की सुबह 6 बजे उनकी बेटी अपनी छोटी बहन के साथ शौच के लिए खेतों में गई थी। तभी किरी कस्बा जलेसर का ही रहने वाला फैज़ान वहाँ पहुँच गया। फैज़ान पीड़ित की बड़ी बेटी का अपहरण करने की कोशिश करने लगा। इस बात का पीड़िता की छोटी बहन ने विरोध किया।

शिकायतकर्ता के मुताबिक तब फैज़ान ने पीड़िता की छोटी बहन का गला दबाया। उसने लड़की को चाकू दिखा कर कहा, “तेरी बहन को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर करूँगा और तेरी बहन को मुसलमान बनाऊँगा।” इसके बाद फैज़ान ने तमंचा निकाला और पीड़िता को अपने साथ बाइक पर जबरन बिठाकर ले गया। दलित परिवार का आरोप है कि फैज़ान की इस करतूत में न सिर्फ उसके भाई बल्कि अम्मी-अब्बा का भी पूरा सहयोग है।

तब शिकायतकर्ता ने आशंका जताया कि फैज़ान उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी कर सकता था। इसी के साथ आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की गई। पुलिस ने यह केस भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 87, 131, 351 (2) और 61 (2) के साथ SC/ST एक्ट व उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज किया। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। फ़ौरन ही पुलिस टीमों का गठन कर के फैज़ान की तलाश शुरू कर दी गई।

पीड़िता को सही सलामत बरामद करने और फैज़ान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया। मामले में ताबड़तोड़ दबिश दी गई। पुलिस के प्रयास अंत में सार्थक रहे और शुक्रवार (8 नवंबर) को फैज़ान दबोच लिया गया। फैज़ान एटा में ही एक पुलिया के नीचे छिपा था और कहीं भागने की फिराक में था। पुलिस ने महिला को भी सही सलामत बरामद कर लिया है। मामले में अन्य आरोपितों की संलिप्तता की जाँच व अन्य कानूनी कार्रवाई जारी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -