Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज'जय हिन्द' के उद्घोष पर भड़के 3 शिक्षकों ने अपने साथी टीचर को ही...

‘जय हिन्द’ के उद्घोष पर भड़के 3 शिक्षकों ने अपने साथी टीचर को ही पीटा: स्कूल में मच गया हंगामा, छात्रा घायल

इस मामले में बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने चार सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है और उन्हें दूसरे स्कूल से संबद्ध कर दिया है। इसके साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापक रामविलास और एक सहायक शिक्षक को कड़ी चेतावनी दी गई है।

देवरिया का एक स्कूल शिक्षकों के बीच जूतमपैजार का अड्डा बन गया। यहाँ ‘जय हिंद’ कहने को लेकर शुरू हुआ विवाद स्कूल में ही भयानक मारपीट की स्थिति तक पहुँच गई। इसमें तीन शिक्षकों ने मिलकर एक शिक्षक को जमकर पीटा। इस दौरान बच्चों में भगदड़ मच गई, जिसमें एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, पूरे स्कूल में अराजकता की स्थिति बनी रही।

ये मामला लार विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय धहरहा का है। यहाँ शनिवार (23 दिसंबर, 2023) को प्रार्थना सभा के दौरान ‘जय हिंद’ बोलने को लेकर शिक्षकों के बीच लड़ाई हो गई। अफरातफरी की वजह से छात्र-छात्राएँ स्कूल से भागने लगे। इसमें एक छात्रा घायल भी हो गई।

इस मामले में बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने चार सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है और उन्हें दूसरे स्कूल से संबद्ध कर दिया है। इसके साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापक रामविलास और एक सहायक शिक्षक को कड़ी चेतावनी दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूल में 218 बच्चे पढ़ते हैं। इसके लिए अरुण कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, अनय कुमार, संजय कुमार समेत 9 शिक्षकों की तैनाती है। छात्रों ने शिक्षा विभाग की जाँच के दौरान बताया कि अरुण कुमार सिंह ही छात्रों से प्रार्थना और पीटी जैसी चीजें कराते हैं। वहीं बाकी के तीन शिक्षक इन सब चीजों से दूर रहते हैं। यहाँ तक कि राष्ट्रगान के समय भी खड़े नहीं होते।

बच्चों का कहना है कि ये सारा विवाद प्रार्थना के समय ‘जय हिंद’ की उद्घोषणा से जुड़ा है, जो बाकी के तीन शिक्षकों को पसंद नहीं आता। छात्रों का कहना है कि शिक्षक अरुण कुमार सिंह ने प्रार्थना सभा के बाद जब ‘जय हिंद’ का नारा जब लगवाया, तभी तीनों बौखला गए और उनकी पिटाई शुरू कर दी। छात्रों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर हस्तक्षेप न करने का आरोप भी लगाया।

बीएसए शालिनी ने कहा कि ऐसे मामलों से शिक्षा विभाग का नाम खराब हो रहा है। विभागीय जाँच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शिक्षा विभाग की शुरुआत जाँच में ये बात सामने आई है कि शिक्षकों में राजनीतिक बहस होती रहती है, इसी वजह से ये अप्रिय घटना सामने आई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संभल में जहाँ मिली 3 मंजिला बावड़ी, वह कभी हिंदू बहुल इलाका था: रानी की पोती आई सामने, बताया- हमारा बचपन यहीं बीता, बदायूँ...

संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई जारी है। इसे बिलारी के राजा के नाना ने बनवाया था। राजकुमारी शिप्रा ने बताया यहाँ की कहानी।

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।
- विज्ञापन -