Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजपलवल की जिस हिंदू महापंचायत में हुआ नूहं में फिर से जलाभिषेक यात्रा निकालने...

पलवल की जिस हिंदू महापंचायत में हुआ नूहं में फिर से जलाभिषेक यात्रा निकालने का ऐलान, उस पर FIR: जानिए क्यों हरियाणा पुलिस ने की कार्रवाई

शिकायत में कहा गया है कि 13 अगस्त को पलवल के पोंडरी गाँव में सर्व हिन्दू समाज की तरफ से महापंचायत का आयोजन किया गया था। पुलिस ने इस आयोजन की वीडियोग्राफ़ी करवाई थी। इन वीडियो की जाँच के बाद पुलिस ने पाया कि पंचायत में कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक बयान दिए गए हैं।

31 जुलाई 2023 को मेवात के नूहं में हिंदुओं की जलाभिषेक यात्रा पर मुस्लिम भीड़ ने हमला किया था। इसके बाद 13 अगस्त को पलवल में ‘सर्व हिन्दू समाज’ ने महापंचायत की थी। इस दौरान फिर से जलाभिषेक यात्रा निकालने का फैसला हुआ था। इस पंचायत में कथित भड़काऊ भाषणों को लेकर हरियाणा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में 14 अगस्त को FIR दर्ज की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह FIR पलवल जिले के हथीन थाने में दर्ज की गई है। मिंडकोला पुलिस चौकी के प्रभारी सचिन कुमार की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है। शिकायत में कहा गया है कि 13 अगस्त को पलवल के पोंडरी गाँव में सर्व हिन्दू समाज की तरफ से महापंचायत का आयोजन किया गया था। पुलिस ने इस आयोजन की वीडियोग्राफ़ी करवाई थी। इन वीडियो की जाँच के बाद पुलिस ने पाया कि पंचायत में कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक बयान दिए गए हैं। इसके आधार पर पुलिस ने IPC की धारा 153- A और 505 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस ने यह भी बताया है कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की कोशिश की जा रही है। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस पंचायत में भाजपा के कई नेताओं सहित आसपास के गाँवों के सरपंच मौजूद थे।

बताते चलें कि सर्व हिन्दू समाज की महापंचायत में नूहं हिंसा की जाँच NIA से करवाने, नूहं में बसे रोहिंग्या को बाहर निकालने, कॉन्ग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार करने, मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ और घायलों को 50-50 लाख रुपए के मुआवजे, हिन्दुओं पर दर्ज केस रद्द करने, दंगाइयों के केस किसी अन्य जगह चलाने, नूहं के हिन्दुओं को हथियारों के लाइसेंस देने और वहाँ रैपिड एक्शन फ़ोर्स (RAF) की बटालियन स्थापित करने की माँग की गई थी। पंचायत में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को 28 अगस्त को पूरा करने का भी ऐलान किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -