हरियाणा के गुरुग्राम में गोलीबारी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये गोलीबारी गोरक्षक मोनू मानेसर की टीम और गौ-तस्करों के बीच कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर सोमवार (29 मई, 2023) को हुई। गौ-तस्करी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में पुलिस का स्टीकर लगाए हुए थे। उनमें गायें भी थीं। गौरक्षकों की गोलियों से गौ-तस्करों की गाड़ी का टायर भी फट गया। गौरक्षकों ने पीछा किया तो पहले गौ-तस्करों ने ही गोलीबारी शुरू की थी।
चूँकि ये घटना तड़के सुबह हुई, इसीलिए सारे गौ-तस्कर हथियार लहराते हुए अँधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब रहे। उनकी गाड़ी से 3 गायें बरामद हुई हैं जिनका मुँह रस्सी से बाँध कर रखा गया था।गौ-तस्करों के पीछे लगे गोरक्षकों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। उन्हें सूचना मिली थी कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो से गौ-तस्करी की जा रही है। इसके बाद उन्होंने फर्रुखनगर क्षेत्र में नाकाबंदी की।
‘दैनिक भास्कर’ की खबर के अनुसार, जैसे ही KMP एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो दिखी, उसका पीछा किया गया। जब स्कॉर्पियो में बैठे गुंडे गोलीबारी करने लगे तो इधर से भी जवाबी फायरिंग की गई। टायर फटने के बावजूद गुंडे गाड़ी कई किलोमीटर तक भगाते रहे। पाटली के पास वो भाग निकले, जिसका वीडियो भी गौरक्षकों ने रिकॉर्ड कर लिया है। फर्रुखनगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुँची। जाँच में गाड़ी का नंबर फर्जी पाया गया है।
#Gurugram पुलिस का स्टीकर लगाकर हो रही है गौ तस्करी, काले रंग की स्कॉर्पियो में ठूंस ठूंस कर भरी मिली गायें, तस्कर फरार@gurgaonpolice @cmohry @mlkhattar #GauTaskar #CowSmugglers #KMPExpressway #GauRakshak @MonuManesar pic.twitter.com/wMy6QGxXxv
— Gurugram News गुरुग्राम न्यूज़ (@TheGurugramNews) May 29, 2023
स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे भी पूरी तरह काले थे, ताकि अंदर कौन है और क्या रखा ये किसी को दिखाई नहीं दे सके। गाड़ी के अंदर पीछे वाली सीट हटा कर जगह बनाई गई थी। स्कॉर्पियो में गायों को कम जागर में जबरदस्ती ठूँस कर डाला गया था। तलाशी के दौरान गोलियों के दो खोल भी पुलिस ने बरामद किए हैं। सभी गायों को गोशाला भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जाँच कर रही है। गौ-तस्करों की पहचान भी निकाली जाएगी।