Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजसोशल मीडिया पर फ़िज़ा खान को हुआ पाकिस्तानी दिलशाद से प्यार, पासपोर्ट बनवा घर...

सोशल मीडिया पर फ़िज़ा खान को हुआ पाकिस्तानी दिलशाद से प्यार, पासपोर्ट बनवा घर छोड़ा: अटारी बॉर्डर पार करने से पहले पुलिस ने धरा

फ़िज़ा खान की दोस्ती सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के रहने वाले दिलशाद से कुछ समय पहले हुई थी। तब से वह अपने घर वालों से खुद को पाकिस्तान भेजने के लिए कहती थी। लेकिन फ़िज़ा के घर वाले इसके लिए तैयार नहीं थे।

पंजाब में BSF और कस्टम विभाग ने अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड से मिलने जा रही एक लड़की को गिरफ्तार किया है। लड़की की उम्र 24 साल है और उसका नाम फ़िज़ा खान है। वह मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली है और पाकिस्तान में दिलशाद नाम के अपने बॉय फ्रेंड के पास जाना चाहती थी। बताया जा रहा है कि दोनों का परिचय सोशल मीडिया पर हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़िज़ा के पास पाकिस्तान जाने का वीजा था लेकिन कस्टम विभाग ने उसे एक लुकआउट नोटिस के चलते रोक लिया। यह लुकआउट नोटिस मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस ने जारी किया था। नोटिस लड़की के परिवार वालों द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के बाद जारी हुआ था जिसमें उसके घर से जरूरी कागजात ले कर भाग जाने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

बताया जा रहा है कि फ़िज़ा खान की दोस्ती सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के रहने वाले दिलशाद से कुछ समय पहले हुई थी। तब से वह अपने घर वालों से खुद को पाकिस्तान भेजने के लिए कहती थी। हालाँकि फ़िज़ा के घर वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। इस बीच फ़िज़ा ने पाकिस्तानी दिलशाद से बातें जारी रखीं और अपना पासपोर्ट व वीजा भी बनवा लिया।

14 जून 2022 को फ़िज़ा अचानक ही अपने घर से पासपोर्ट के साथ गायब हो गई। घर वालों को पहले से ही उनके पाकिस्तान जाने की कोशिश करने का का शक था। उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की। पुलिस ने फ़ौरन ही फ़िज़ा का लुकआउट नोटिस जारी कर दिया। आखिरकार फ़िज़ा अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर कस्टम विभाग वालों को मिल गईं। उन्होंने फ़िज़ा को अमृतसर पुलिस को सौंप दिया। अमृतसर पुलिस ने फ़िज़ा की गिरफ्तारी की सूचना रीवा पुलिस को भेजी।

फ़िलहाल रीवा पुलिस अमृतसर पहुँच चुकी है और फ़िज़ा को ट्रांजिट रिमांड पर लेने की प्रक्रिया जारी है। अमृतसर ग्रामीण के SHO करमपाल सिंह के बताया कि फ़िज़ा को रीवा पुलिस को सौंप दिया गया है और SDM के यहाँ से ट्रांजिट रिमांड हासिल कर के फ़िज़ा को रीवा ले जाया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -