झारखंड के राँची के ओरामाँझी इलाके में स्थित ‘प्लस टू उच्च विद्यालय’ में घुसकर हिंदू छात्राओं को धमकाने वाले और स्कूल परिसर में हथियार लहराने वाले 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
राँची के एसपी नौशाद आलम ने बताया, “ग्रामीण राँची के ओरामाँझी इलाके में स्कूल लड़कियों को डराने-धमकाने और छेड़खानी करने वाले 4 लड़को को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पाँचवे की तलाश कर रही है।”
रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुजम्मिल अंसारी, फिरदौस अंसारी, जमील अंसारी और तौफीक अंसारी के तौर पर हुई है। वहीं सुहैल को अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में हैं।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लड़कों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस को जाँच के दौरान पता चला कि ये लड़के स्कूल में दीवार फाँदकर आते थे और छात्राओं को छेड़ते थे। रोक-टोक होने पर ये धमकी भी देते थे।
Jharkhand | Four named accused arrested in connection with a case of threatening & eve-teasing of school girls in Ormanjhi area in rural Ranchi. SIT is investigating the case. Efforts underway to arrest the fifth accused: Naushad Alam, SP, Ranchi, Rural
— ANI (@ANI) September 11, 2022
स्कूल में घुसकर छात्राओं को धमकी
बता दें कि इससे पहले रविवार को खबर आई थी कि राँची के स्कूल में कुछ मुस्लिम युवक सरकारी स्कूल में घुसकर कक्षा नौवीं की छात्रा को धमका रहे थे कि या तो दोस्ती करो वरना वो लोग उन्हें उठा ले जाएँगे। छात्राओं की शिकायत के मुताबिक ये युवक लड़कियों से कहते थे कि अगर इनकी बात नहीं सुनी गई तो अंजाम भुगतने के लिए सब तैयार रहें।
छात्राओं ने 10 सितंबर को इस बाबत शिकायत दी थी जिसके बाद इस मामले में 5 आरोपितों को नामजद किया गया। छात्राओं ने शिकायत में बताया था कि उनके साथ ये हरकतें हफ्ते भर से हो रही हैं। युवक स्कूल की छतों पर बैठ जाते हैं और आने-जाने वाली लड़कियों पर छींटाकशी करते हैं।
पीड़ित छात्राओं के मुताबिक कि युवकों के टारगेट पर विशेषकर आदिवासी और हिंदू लड़कियाँ होती हैं। जब भी कोई इन छात्राओं के पक्ष में बोलता है तो लड़के उसे भी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहते हैं। चाहे फिर वो कोई छात्र हो या कोई टीचर।
पीड़ित छात्राओं और उनके परिजनों ने थाने में तहरीर दे कर बताया है कि कुछ दिन पहले शिक्षक दिवस के दिन इन सभी आरोपितों ने स्कूल में लगा जेनरेटर पलट दिया था।
स्कूली छात्राओं की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसआईटी गठित की गई थी। इस टीम में एसआई व इंस्पेक्टर थे। टीम ने स्कूल के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाली और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपितों को दबोचा। छानबीन में पता चला कि इन लोगों ने स्कूल के लिपिक आशीष महतो को जान से मारने की धमकी और छात्राओं को हथियार के बल पर उठाने को कहा था। बाद में इस संबंध में आशीष महतो ने शिकायत भी दी और बताया कि कैसे इन लड़कों ने उन पर पिस्तौल तान दी थी। वहीं स्कूल प्रशासन भी डर से कुछ नहीं कर पा रहा था।