केरल के पेरम्बवूर से 4 वर्ष की एक बच्ची के साथ यौन दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची लकड़ी के प्लाईवुड कारखाने पर काम करने वाली एक प्रवासी महिला की है, जिसके साथ यौन अपराध किया गया।
इस मामले में पाँच लोगों को हिरासत में लिया गया था और पूछताछ के बाद एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है जिसका संबंध असम से है। जानकारी के अनुसार, बच्ची ने अपनी माँ से दर्द की शिकायत की, जिसके पश्चात वह उसे अस्पताल लेकर पहुँची। अस्पताल में बच्ची के साथ यौन दुष्कर्म का मामला खुला।
बताया गया कि बच्ची स्कूल से वापस आने के बाद अपनी माँ के पास प्लाईवुड कारखाने पर जाती थी। इसी दौरान शुक्रवार (20 अक्टूबर 2023) को आरोपित ने बच्ची को फैक्ट्री के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया। मीडिया रिपोर्ट में पहले 2 लोगों के गिरफ्तारी की खबर आई थी – सजालल और उबैदुल्लाह। बाद की मीडिया रिपोर्ट में एक की गिरफ्तारी कंफर्म हुई है।
जिस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसका नाम सजालल है और वह पीड़िता की माँ के साथ ही काम करता है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी खँगालने पर वह घटना के समय बच्ची को कारखाने के पीछे ले जाते हुए दिखता है। उसने दो सप्ताह पहले ही इस फैक्ट्री में काम करना चालू किया था।
इस मामले में बच्ची का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के पश्चात पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। एर्नाकुलम ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने इस मामले में बताया कि बच्ची ने आरोपित की पहचान फोटो से की है। बच्ची का बयान भी दर्ज कर लिया गया है।
विवेक कुमार ने यह भी बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर रहते हैं। इस घटना में भी पीड़िता और आरोपित दोंनों ही प्रवासी हैं। इलाके में प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण करवाया जा रहा है और अब तक 1.2 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण किया जा चुका है। इससे उनके आपराधिक रिकॉर्ड आदि को जानने में मदद मिलेगी।