सोशल मीडिया पर महिला IAS अधिकारी आर्यका अखौरी के फैन नाम से फर्जी ट्विटर हैंडल बना कर हिंदूवादियों और पत्रकारों को गाली देने वाले व्यक्ति पर FIR दर्ज की गई है। यह FIR नोएडा पुलिस ने ‘हिंदी खबर’ न्यूज़ चैनल की महिला पत्रकार आँचल यादव की तहरीर पर 24 सितम्बर, 2022 (शनिवार) को दर्ज की है। आँचल यादव ने अपनी शिकायत में किसी डी के खान को आरोपित किया है। वहीं इस हैंडल को फर्जी बताते हुए गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गाज़ीपुर पुलिस को भी जाँच के आदेश दिए हैं।
पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद ‘@FanOfAryakaAkhouri’ ट्विटर हैंडल बंद हो गया है। आँचल यादव द्वारा नोएडा के सेक्टर 24 थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक, 16 सितम्बर, 2022 को डी के खान ने @FanofAryakaAkho नाम के हैंडल से एक अश्लील फोटो के बगल उनकी तस्वीर डाल कर सोशल मीडिया पर साझा की। आँचल ने पुलिस को यह भी बताया कि इसी हैंडल से लगातार न सिर्फ उन पर बल्कि कई साधु और संतों पर भी अभद्र टिप्पणियाँ की गई हैं। अपनी शिकायत में आँचल ने @FanofAryakaAkho हैंडल ऑपरेट करने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की माँग की है।
आँचल यादव की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने IPC की धारा 500 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत डी के खान पर केस दर्ज कर लिया।
देख ले डीके खान @FanOfAryakaAkho तेरी खातिरदारी की तैयारी हो गयी.👇
— आँचल यादव (राष्ट्र सर्वोपरि🇮🇳 💪🏻) (@AnchalTv) September 24, 2022
Thank you अमित कुमार जी @noidapolice 🙏🏻 pic.twitter.com/VGwjzmw7fu
वहीं गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इस पूरे मामले पर बयान देते हुए कहा कि किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा फेक ट्विटर हैंडल @DmAryakaAkhouri और @FanOfAryakaAkhouri के नाम से संचालित किया जा रहा हैं। ट्वीट में आगे लिखा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट या जिला प्रशासन के द्वारा इस नाम कोई भी आईडी संचालित नहीं हैं।
प्रकरण के सम्बन्ध मे साइबर सेल टीम द्वारा विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) September 24, 2022
DM गाज़ीपुर ने यह भी बताया कि उन्हें संबंधित ट्विटर हैंडल के बारे में जन-सुनवाई के दौरान सूचना मिली है और उस से भ्रामक सूचनाएँ भी फैलाई जा रहीं हैं। गाजीपुर की डीएम ने जिला पुलिस को जाँच के आदेश भी दिए हैं। DM के आदेश पर गाजीपुर पुलिस की साइबर सेल टीम ने आरोपित के खिलाफ जाँच शुरू कर दी है।