झारखंड में एक बार फिर हैवानियत का खेल खेला गया है। दुमका में एक शादीशुदा युवक ने दूसरी शादी करने से इनकार करने पर एक युवती पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में लड़की को राँची के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। आरोपित राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना दुमका जिले के जरमुंडी इलाके की भालकी गाँव की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार (6 अक्टूबर 2022) की रात 19 साल की मारुति कुमारी नाम की युवती अपनी नानी के साथ सो रही थी। उसी दौरान आरोपित राजेश घर में घुस आया और लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद परिजन लड़की को लेकर तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे, जहाँ से उसे राजधानी राँची भेज दिया गया।
Jharkhand | A girl was set ablaze in Dumka; accused arrested
— ANI (@ANI) October 7, 2022
She has been referred to Ranchi. The boy was known to the girl. The accused is already married and wanted to marry the victim. The parents (of girl) were not ready for the marriage. Probe on: Shivender, DSP, Jarmundi pic.twitter.com/AZKitYr7EA
लगभग 70 प्रतिशत झुलसी लड़की ने मौत से पहले अधिकारियों को बताया कि राजेश उससे जबरदस्ती शादी करना चाहता था। उसने मना किया तो गुरुवार की रात दरवाजे की कुंडी वह तोड़कर अंदर घुस आया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के रहने वाले राजेश की इसी साल शादी हुई थी। इसके बाद भी वह पीड़िता पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे।
लड़की अपने मामा के घर रहकर स्नातक की तैयारी कर रही थी। साल 2021 (कुछ मीडिया में साल 2019) में उसकी मुलाकात आरोपी राजेश से हुई थी और दोनों एक दूसरे से अच्छी तरह परिचित थे। इस बीच युवक की शादी हो गई। इसके बाद युवती के परिजन भी उसकी शादी के लिए लड़का तलाशने लगी।
हालाँकि, राजेश शादी होने के बावजूद युवती पर दोबारा शादी के लिए दबाव बना रहा था। हालाँकि, युवती के परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए। परिजनों के अनुसार, राजेश अक्सर मारुति से कहता था, “मैं तुमसे भी शादी करूँगा और तुम शादी नहीं करोगी तो दुमका कांड की तरह तुम्हें भी पेट्रोल डालकर जला दूँगा।”
कुछ दिन बाद उसने अपनी धमकी को सही कर दिया। आरोपित ने सोती हुई लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया और मौके से फरार हो गया। जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता को के परिवार को एक लाख रुपए की सहायता राशि दी है।
बता दें कि इससे पहले इसी साल अगस्त में दुमका में शाहरुख नाम के लड़के ने एकतरफा प्यार में अंकिता नाम की एक लड़की को जिंदा जला दिया था। उसने सोती हुई अंकिता के कमरे में खिड़की से पेट्रोल फेंका था। कुछ दिन बाद इलाज दौरान 12वीं में पढ़ने वाली 19 साल की उस युवती की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद खूब बवाल हुआ था।