Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजदुमका में फिर सोती हुई 19 साल की लड़की को पेट्रोल डालकर जलाया, इलाज...

दुमका में फिर सोती हुई 19 साल की लड़की को पेट्रोल डालकर जलाया, इलाज के दौरान मौत: मृतका से दोबारा शादी करना चाहता था शादीशुदा आरोपित

इससे पहले अगस्त में दुमका में ही शाहरुख नाम के लड़के ने एकतरफा प्यार में अंकिता नाम की लड़की को जिंदा जला दिया था। उसने सोती हुई अंकिता के कमरे में खिड़की से पेट्रोल फेंका था। कुछ दिन बाद इलाज दौरान 12वीं में पढ़ने वाली 19 साल की उस युवती की मौत हो गई थी।

झारखंड में एक बार फिर हैवानियत का खेल खेला गया है। दुमका में एक शादीशुदा युवक ने दूसरी शादी करने से इनकार करने पर एक युवती पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में लड़की को राँची के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। आरोपित राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना दुमका जिले के जरमुंडी इलाके की भालकी गाँव की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार (6 अक्टूबर 2022) की रात 19 साल की मारुति कुमारी नाम की युवती अपनी नानी के साथ सो रही थी। उसी दौरान आरोपित राजेश घर में घुस आया और लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद परिजन लड़की को लेकर तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे, जहाँ से उसे राजधानी राँची भेज दिया गया।

लगभग 70 प्रतिशत झुलसी लड़की ने मौत से पहले अधिकारियों को बताया कि राजेश उससे जबरदस्ती शादी करना चाहता था। उसने मना किया तो गुरुवार की रात दरवाजे की कुंडी वह तोड़कर अंदर घुस आया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के रहने वाले राजेश की इसी साल शादी हुई थी। इसके बाद भी वह पीड़िता पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे।

लड़की अपने मामा के घर रहकर स्नातक की तैयारी कर रही थी। साल 2021 (कुछ मीडिया में साल 2019) में उसकी मुलाकात आरोपी राजेश से हुई थी और दोनों एक दूसरे से अच्छी तरह परिचित थे। इस बीच युवक की शादी हो गई। इसके बाद युवती के परिजन भी उसकी शादी के लिए लड़का तलाशने लगी।

हालाँकि, राजेश शादी होने के बावजूद युवती पर दोबारा शादी के लिए दबाव बना रहा था। हालाँकि, युवती के परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए। परिजनों के अनुसार, राजेश अक्सर मारुति से कहता था, “मैं तुमसे भी शादी करूँगा और तुम शादी नहीं करोगी तो दुमका कांड की तरह तुम्हें भी पेट्रोल डालकर जला दूँगा।”

कुछ दिन बाद उसने अपनी धमकी को सही कर दिया। आरोपित ने सोती हुई लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया और मौके से फरार हो गया। जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता को के परिवार को एक लाख रुपए की सहायता राशि दी है। 

बता दें कि इससे पहले इसी साल अगस्त में दुमका में शाहरुख नाम के लड़के ने एकतरफा प्यार में अंकिता नाम की एक लड़की को जिंदा जला दिया था। उसने सोती हुई अंकिता के कमरे में खिड़की से पेट्रोल फेंका था। कुछ दिन बाद इलाज दौरान 12वीं में पढ़ने वाली 19 साल की उस युवती की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद खूब बवाल हुआ था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -